
Ranveer Allahbadia Controversy News: 'इंडियाज गाॅट लेटेंट' शो पर की गई रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के अश्लील कमेंट वाला विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई है। यही नहीं एक इंफ्लुएंसर ने रणवीर की जुबान काटने वाले पर इनाम भी रख दिया।
'इंडियाज गाॅट लेटेंट' शो के अश्लील संवाद को लेकर इंदौर के तुकोगंज थाने में शिकायती आवेदन दिया गया है। आवेदन पर पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है। दरअसल, यूट्यूब पर चलने वाले 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में एक अश्लील और विवादित टिप्पणी सामने आने के बाद बवाल मचा हुआ है।
इसी को लेकर इंदौर के अधिवक्ता अमन मालवीय ने अन्य साथी अधिवक्ताओं के साथ तुकोगंज थाने पहुंचकर एक शिकायत थाना प्रभारी जितेंद्र यादव को दी। इसके साथ ही उन्होंने शो से जुड़े लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
अधिवक्ता अमन मालवीय ने पुलिस थाने में दी शिकायत में कहा है कि एक यूट्यूबर समय रैना, पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया और अन्य सेलिब्रिटीज ने अभद्रता की सभी हदें पार कर दी हैं और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता का दुरुपयोग किया है।
वहीं इस मामले ने एक नया मोड़ उस वक्त ले लिया जब एक इन्फ्लुएंसर फैजान अंसारी ने रणवीर पर इनाम रख दिया। उन्होंने घोषणा की है कि जो भी रणवीर की जुबान काटकर उनके पास लाएगा, उसे वो 5 लाख रुपये का इनाम देंगे। फैजान ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये वीडियो शेयर किया है।
ये वीडियो आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैजान ने रणवीर इलाहाबादिया की कड़ी निंदा की है। साथ ही कहा कि वो अगर वहां होते तो उनकी जुबान काट देते। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, फैजान अंसारी सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं। वो कई बॉलीवुड सितारों के साथ काम कर चुके हैं। उन्हें अक्सर बॉलीवुड पार्टीज में देखा जाता है। वो समय-समय पर बॉलीवुड सेलेब्स और दूसरे सामाजिक मुद्दों पर वीडियो शेयर करते रहते हैं।
Published on:
12 Feb 2025 10:59 am
बड़ी खबरें
View AllOTT
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
