8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Salman Khan का नया लुक देख फैंस हुए परेशान, ‘सिकंदर’ को देख जता रहे चिंता

Salman Khan Latest Look: सलमान खान ने सिकंदर की शूटिंग पूरी कर ली है, लेकिन अब वो अपने लेटेस्ट लुक को लेकर सुर्खियों में हैं। उन्हें देख फैंस को अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो रहा है कि वो ही सलमान खान हैं।

2 min read
Google source verification
Salman Khan Latest Look fans worried sikandar-movie trailer news

Salman Khan Latest Look

Salman Khan Latest Look Photos: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' को लेकर चर्चा में हैं। साजिद नाडियाडवाला की इस फिल्म में सलमान के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं। हाल ही में सलमान ने फिल्म की शूटिंग पूरी की और आखिरी सीन मुंबई में फिल्माया गया।

सलमान खान का नया लुक देख फैंस हुए परेशान 

शूटिंग खत्म होने के बाद सलमान खान की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। इन फोटोज में सलमान क्लीन शेव लुक में नजर आ रहे हैं। इसमें उन्होंने व्हाइट और ब्लू टी-शर्ट, ब्लैक लेदर जैकेट और कैप पहनी हुई है। फैंस उनके इस लुक को देखकर हैरान हैं और इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें: क्या Salman Khan को भी उनकी गौरी ढूंढ लेनी चाहिए? आमिर खान ने दिया जवाब और होने लगे ट्रेंड

सलमान की लेटेस्ट फोटोज को देखकर कुछ फैंस उनकी उम्र को लेकर चिंता जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- "हमारा हीरो बूढ़ा हो रहा है!" दूसरे ने लिखा- "अचानक से इतना ओल्ड लुक कैसे?" सलमान खान की सफेद दाढ़ी को देख कर शायद लोग कंफ्यूज हो रहे हैं। हालांकि, कई फैंस ने उनका सपोर्ट भी किया और लिखा कि 60 की उम्र में 40 का दिखना नामुमकिन है।

फिल्म 'सिकंदर' कब रिलीज होगी?

बात करें सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की तो ये ईद 2025 पर रिलीज होगी। ये फिल्म एक्शन और थ्रिलर से भरपूर होगी। इसमें सलमान और रश्मिका की जोड़ी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इसमें काजल अग्रवाल, सत्यराज और प्रतीक बब्बर भी मुख्य भूमिकाओं में हैं।

यह भी पढ़ें: Hina Khan के कैंसर से गिरे बाल, अल्लाह की शरण में पहुंची मायूस एक्ट्रेस बोली- मेरे पास…

फिल्म 'सिकंदर' का ट्रेलर कब आएगा? 

फिलहाल फिल्म की टीम ट्रेलर पर काम कर रही है। बताया जा रहा है कि साजिद नाडियाडवाला और उनकी टीम फिल्म का एक दमदार ट्रेलर जारी करेगी। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रेलर आने वाले-7- 8 दिनों में रिलीज हो सकता है।