बॉलीवुड

ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाहों के बीच Amitabh Bachchan का स्टेटमेंट हुआ वायरल, बोले- आधा…

Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan: अमिताभ बच्चन का एक स्टेटमेंट वायरल है। ये बात उन्होंने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय के तलाक की अफवाहों के बीच कही है।

2 min read
Oct 04, 2024

Aishwarya Rai Bachchan And Abhishek Bachchan: बच्चन फैमिली हमेशा चर्चा में रहती है कभी पर्सनल तो कभी प्रोफेशनल लाइफ की वजह से। बीते कुछ समय से ऐश्वर्या राय और अभिषेक के तलाक की अफवाएं आती रही हैं। इसी बीच अमिताभ बच्चन का एक स्टेटमेंट वायरल है।

KBC 16 में कही ये बात

दरअसल, अमिताभ बच्चन इन दिनों KBC 16 को होस्ट कर रहे हैं। कौन बनेगा करोड़पति 16 के लेटेस्ट एपिसोड में अमिताभ बच्चन ने कंटेस्टेंट कृति के साथ अपने परिवार के बारे में बाते कीं। साथ ही बताया कि वो सिखों के बारे में क्या सोचते हैं।

अमिताभ बच्चन हैं आधे सरदार

अमिताभ ने अपनी माता पिता की शादी के बारे में बात करते हुए कहा- "मुझे इसे अंतरजातीय कहना थोड़ा अजीब लगता है। मेरे पिता उत्तर प्रदेश से थे और मेरी मां सिख परिवार से थीं। मेरा मानना है कि मैं आधा सरदार हूं।"

उन्होंने आगे कहा- "जब मैं पैदा हुआ था, तो मेरी मामी कहती थीं, 'कितना सोना पुत्तर है, साड्डा अमिताभ सिंह' (कितना सुंदर बेटा है, हमारा अमिताभ सिंह)।"

अमिताभ ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्हें गर्व है कि वो आधे सरदार हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, अमिताभ बच्चन की मां तेजी बच्चन सिख परिवार से थीं और उनकी मौसी उन्हें प्यार से "अमिताभ सिंह" कहकर बुलाती थीं। ये उपनाम उनकी विरासत की गहरी जड़ों को दर्शाता है।

केबीसी का लेटेस्ट एपिसोड

केबीसी के लेटेस्ट एपिसोड में उत्तर प्रदेश की कृति हॉट सीट पर बैठीं थीं उन्होंने यहां अमिताभ बच्चन को बताया कि उनके पिता ने हमेशा केबीसी में भाग लेने का सपना देखा था, लेकिन उन्हें ऐसा करने का कभी मौका नहीं मिला। आज KBC में पहुंचकर उन्होंने अपने पिता का सपना पूरा किया। 

Updated on:
04 Oct 2024 10:53 am
Published on:
04 Oct 2024 10:52 am
Also Read
View All

अगली खबर