Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Do Patti: इंतजार खत्म, काजोल की ‘दो पत्ती’ इस दिन होगी रिलीज, लेडी सिंघम के अवतार में दिखेंगी एक्ट्रेस

Do Patti Release Date: बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री काजोल और कृति सेनन अभिनीत बहुप्रतीक्षित थ्रिलर फिल्म 'दो पत्ती' की रिलीज डेट फाइनल हो गई है।

2 min read
Google source verification
Do Patti Release Date confirm Kajol Kriti Sanon movie to release on Netflix on this day

Do Patti Release Date: नेटफ्लिक्स ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स हैंडल पर बताया कि शशांक चतुर्वेदी द्वारा निर्देशित और कनिका ढिल्लन द्वारा लिखित मर्डर मिस्ट्री ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

दो पत्ती रिलीज डेट

निर्माताओं ने दर्शकों को सस्पेंस थ्रिलर की एक झलक दिखाते हुए एक मिनट 32 सेकंड के वीडियो के साथ फिल्म की रिलीज की तारीख की घोषणा की। नेटफ्लिक्स ने अपने एक्स अकाउंट पर फिल्म दो पत्ती के बहुप्रतीक्षित टीज़र को एक कैप्शन के साथ साझा करते हुए लिखा- ‘अब होगा खेल शुरू, लेकिन इस कहानी के है दो पहलू, ‘दो पत्ती’ 25 अक्टूबर को रिलीज होगी, केवल नेटफ्लिक्स पर।’

यह भी पढ़ें: Video: ऐश्वर्या राय के साथ अमिताभ-अभिषेक ने किया था डांस, रेखा और श्वेता बच्चन का रिएक्शन होने लगा वायरल

यह भी पढ़ें: Panchayat 4: प्रह्लाद चा लड़ेंगे चुनाव, रिंकी-सचिव जी की लव स्टोरी का क्या होगा? ‘पंचायत-4’ लेटेस्ट अपडेट

लेडी सिंघम बनी काजोल

फिल्म ‘दो पत्ती’ उत्तराखंड के काल्पनिक शहर देवीपुर पर आधारित है। काजोल इस फिल्म में एक पुलिसकर्मी की भूमिका में है जो एक हत्या के प्रयास के मामले में सच्चाई को उजागर करने के मिशन पर है। कृति सेनन ने पहली बार दोहरी भूमिका निभाई है। उन्होंने जुड़वां बहनों का किरदार निभाया है। यह फिल्म बड़े पर्दे पर शाहीर शेख की पहली फिल्म भी है।

यह भी पढ़ें: ऐश्वर्या राय के एक्स ने सलमान खान पर निकाली भड़ास? लोग बोले- SRK की तारीफ करनी थी भाईजान की…

दूसरी बार कृति और काजोल होंगी साथ

वो इस फिल्म में ध्रुव सूद का किरदार निभा रहे हैं। ‘दिलवाले’ के बाद कृति दूसरी बार काजोल के साथ नजर आयेंगी। 'दो पत्ती' का निर्माण कनिका ढिल्लों और कृति सेनन ने किया है।