7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Do Patti Teaser Out: बुलेट पर सवार हुई काजोल, तो कृति सेनन को आया भयंकर गुस्सा, अब होगा महा मुकाबला!

Do Patti Teaser Out: काजोल (Kajol) और कृति सेनन (Kriti Sanon) की फिल्म 'दो पत्ती' का टीज़र रिलीज़ किया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Platform) पर जल्द ये फिल्म मचाएगी तहलका।

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Chaube

Feb 29, 2024

do_patti_teaser_out.jpg

Do Patti Teaser Out: मोस्ट अवेटेड नेटफ्लिक्स फिल्म (Netflix) 'दो पत्ती' का टीज़र गुरुवार यानी आज 29 फरवरी को जारी कर दिया गया है। इस फिल्म में पहली बार काजोल (Kajol) और कृति सेनन (Kriti Sanon) साथ दिखाई देंगे। ऐसा पहली बार है जब काजोल पुलिस ऑफिसर की भूमिका निभा रही हैं। यह फिल्म दर्शकों को इंटरेस्टिंग-सस्पेंस से भरी ड्राइव पर ले जाएगी। नेटफ्लिक्स इंडिया ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर टीज़र शेयर किया और इसे कैप्शन दिया, "पहला काम हमेशा खास होता है। चाहे वह एक पुलिसकर्मी के रूप में काजोल की पहली फिल्म हो या कृति की पहली थ्रिलर। 'दो पत्ती' जल्द ही केवल नेटफ्लिक्स पर आ रही है।" मिस्ट्री थ्रिलर से भरपूर फिल्म 'दो पत्ती' कृति सनोन, कनिका ढिल्लों और नेटफ्लिक्स द्वारा निर्मित है। इसमें कृति सेनन और काजोल मुख्य भूमिकाओं में हैं। उत्तरी भारत के पहाड़ी इलाकों में बड़े पैमाने पर शूट की जा रही 'दो पत्ती' मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक है।

यह भी पढ़ें: 1 मार्च 2024 नोट कर लें ये तारीख, इन 5 धमाकेदार फिल्मों-सीरीज के साथ ओटीटी पर मचेगा तहलका