बॉलीवुड

इस घटना के बाद उड़े थे अमिताभ-रेखा के अफेयर के चर्चे, रोने लगी थीं जया बच्चन

रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबर एक दिन अचानक ही सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने इस लव-ट्राएंगल को सबके सामने ला दिया।

2 min read
Aug 06, 2024

Amitabh Rekha Affair: अमिताभ बच्चन और रेखा के अफेयर के चर्चे बॉलीवुड के सबसे चर्चित किस्सों में से एक हैं। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि यह खबर सबसे पहले कैसे लीक हुई थी और इसके पीछे क्या-क्या कहानियां हैं।

दो अनजाने की सेट से शुरू हुआ प्यार का सिलसिला

रेखा और अमिताभ बच्चन का अफेयर 1976 में फिल्म ‘दो अनजाने’ के सेट पर शुरू हुआ था। जया बच्चन और अमिताभ बच्चन शादी के बाद खुशहाल जिंदगी जी रहे थे, लेकिन रेखा के आने के बाद सबकुछ बदल गया। उस वक्त रेखा और अमिताभ के अफेयर की भनक किसी को नहीं थी। दोनों अक्सर रेखा की एक सहेली के बंगले पर मिला करते थे।

सबसे पहले कैसे लीक हुई खबर?

रेखा और अमिताभ बच्चन के अफेयर की खबर एक दिन अचानक ही सामने आई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक फिल्म के सेट पर कुछ ऐसा हुआ जिसने इस लव-ट्राएंगल को सबके सामने ला दिया। उस वक्त की पॉपुलर मैग्जीन और गॉसिप कॉलम्स ने इस खबर को हाथों-हाथ लिया और यह अफेयर मीडिया में छा गया।

जया बच्चन ने ही रेखा को अमिताभ से मिलवाया था

इंट्रेस्टिंग बात यह है कि जया बच्चन और रेखा शादी से पहले अच्छे दोस्त थे। रेखा, जया को दीदी भाई कहकर बुलाती थीं। जया ने ही रेखा को अमिताभ से मिलवाया था। लेकिन जब अफेयर की खबरें सामने आईं, तो यह रिश्ता काफी कॉम्प्लिकेटेड हो गया।

जया बच्चन ने अमिताभ को कभी न छोड़ने की रेखा से किया वादा

कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि जया बच्चन ने रेखा को एक डिनर पर बुलाया और उन्हें कहा कि वह कभी अमिताभ को नहीं छोड़ेंगी। इस घटना के बाद रेखा और अमिताभ के रिश्ते पर कई तरह की अटकलें लगाई गईं। हालांकि, दोनों ने इस पर कभी खुलकर बात नहीं की, लेकिन रेखा ने कई इंटरव्यूज में इस रिश्ते के बारे में हिंट जरूर दिए हैं।

Published on:
06 Aug 2024 03:47 pm
Also Read
View All

अगली खबर