बॉलीवुड

अनन्या पांडे की हुई फजीहत, ‘सैयारा’ की एक्ट्रेस को सीखा रही थीं एक्टिंग, VIDEO देख लोगों ने कहा- पहले खुद सीख लो …

Ananya Pandey Got Trolled: सोशल मीडिया पर अनन्या पांडे का एक पुराना वीडियो तेजी से देखा जा रहा है, जिसमें अनन्या 'सैयारा' फिल्म की को-एक्ट्रेस अनीत पड्डा को एक्टिंग सिखाती नजर आ रही हैं। वीडियो को देख कुछ यूजर्स का कहना है कि वह खुद पहले ढंग से एक्टिंग सीख लें फिर किसी को सिखाएं।

less than 1 minute read
Jul 29, 2025
अनन्या पांडे और फिल्म सैयारा की को-स्टार अनीत पड्डा (फोटो सोर्स: रेडिट)

Ananya Pandey Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे एक बार फिर ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं। सोशल मीडिया पर इन दिनों उनका एक पुराना वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने कजिन अहान पांडे की फिल्म सैयारा की को-स्टार अनीत पड्डा को एक्टिंग सिखाती नजर आ रही हैं।

ये भी पढ़ें

जूते-चप्पल निकालकर लोग थियेटर में करने लगे हरिकीर्तन,’सैयारा’ पर भारी पड़ेगी ये भक्ति फिल्म?

कब का है वीडियो?

यह वीडियो उस वक्त का है जब अनीत और अनन्या अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'बिग गर्ल्स डोंट क्राई' (Big Girls Don’t Cry_ के प्रमोशन के लिए साथ नजर आई थीं। वीडियो में अनन्या मजाकिया अंदाज में एक्टिंग के टिप्स देती दिख रही हैं। लेकिन जैसे ही यह क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, लोग अनन्या की एक्टिंग स्किल्स पर ही सवाल उठाने लगे।

एक्ट्रेस को नेटिजेंस ने दी सलाह

एक यूजर ने लिखा, ‘विडंबना देखो, जिन्हें खुद एक्टिंग सीखने की जरूरत है, वो दूसरों को सिखा रही हैं!’
दूसरे ने लिखा “पहले खुद एक्टिंग क्लास ले लो फिर दूसरों को सिखाना।”
तीसरे ने लिखा, “अनन्या को किसी और को सिखाने से पहले अभिनय करना सीखना होगा।”

कुछ फैंस ने इस वीडियो को "ननद-भाभी क्रॉसओवर" कहकर भी कमेंट किया क्योंकि अनन्या अहान की कजिन हैं और अनीत के साथ उनके लिंकअप की चर्चाएं भी सोशल मीडिया पर चल रही हैं।

'सैयारा' फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर प्रदर्शन शानदार

जहां एक ओर यह वीडियो हंसी-मजाक का कारण बन गया है, वहीं दूसरी ओर 'सैयारा' फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है और अनीत पड्डा को डेब्यू के लिए काफी तारीफें भी मिल रही हैं। sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इस फिल्म ने 12 दिनों में अबतक 256.91 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।

ये भी पढ़ें

कैंसर से गई मां और पत्नी की जान, फिर खुद हुए इस जानलेवा बीमारी के शिकार, जानें कौन है बॉलीवुड का ये सुपरस्टार

Also Read
View All

अगली खबर