Film Mysaa: रश्मिका की फिल्म 'मायसा' का पोस्टर रिलीज हो चुका है। रश्मिका का डरावना अवतार देख फैंस काफी एक्साइटेड है… देखें
Rashmika Mandanna: सलमान खान के साथ 'सिकंदर' की असफलता के बाद रश्मिका मंदाना अपनी हाल ही में रिलीज़ हुई फिल्म 'कुबेरा' की सफलता का मजा ले रही हैं। इसी बीच रश्मिका ने अपनी नई फिल्म 'मायसा' का पहला पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनका एक बिल्कुल अलग और खौफनाक लुक देखने को मिल रहा है।
बता दें कि पोस्टर आज, 27 जून को रिलीज़ हुआ है। इसे एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया और साथ ही एक दिलचस्प कैप्शन भी लिखा "धैर्य के साथ बड़ी हुई, मजबूत इरादों वाली, वो दहाड़ती है सुनने के लिए नहीं, केवल डराने के लिए"। इसके साथ ही रश्मिका ने अपने फैंस से कहा कि "मैंने हमेशा कुछ नया और अलग करने की कोशिश की है। 'मायसा' भी कुछ ऐसा ही है। ऐसा रोल जो मैंने पहले कभी नहीं किया, ऐसी दुनिया जिसे मैंने पहले नहीं देखा। यह रोल बहुत खतरनाक और इमोशनल है। मैं एक्साइटेड भी हु और नर्वस भी हूं ।
फिल्म 'मायसा' एक पैन इंडिया फिल्म है, जिसमें रश्मिका लीड रोल में हैं। बता दें कि ये फिल्म एक इमोशनल एक्शन ड्रामा है, जो हमें गोंड जनजाति की अनसुनी और अनदेखी दुनिया में ले जाती है। इससे पहले वो 'पुष्पा', 'एनिमल', 'छावा' और 'कुबेरा' जैसी कई फिल्मों में धमाल मचा चुकी हैं। साथ ही डायरेक्टर रविंद्र पुल्ले ने बताया कि 'मायसा' को बनाने में दो साल लगे हैं।