बॉलीवुड

अनुष्का शर्मा ने किया इमोशनल पोस्ट, इस खास शख्स के लिए पसीजा एक्ट्रेस का दिल

Anushka Sharma Emotional Post: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा को लेकर बड़ी खबर आ रही है। इसमें एक्ट्रेस ने एक इमोशनल पोस्ट किया है।

2 min read
Aug 08, 2024
अनुष्का शर्मा पोस्ट

Anushka Sharma Emotional Post: फेमस एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा इन दिनों लंदन में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही हैं। एक्ट्रेस को कई बार इस्कॉन टैंपल में कीर्तन करते देखा गया है। अब लंदन से ही अनुष्का ने एक पोस्ट किया है। उन्होंने जो लिखा वह काफी इमोशनल करने वाला है। अनुष्का शर्मा ने जिसके खास शख्स के लिए ये मैसेज लिखा है वह खुद इन दिनों सुर्खियों में बना हुआ है। अनुष्का शर्मा ने विनेश फोगाट के लिए ये इमोशनल पोस्ट किया है। जिसे पढ़कर फैंस भी अनुष्का शर्मा के पोस्ट को लाइक कर रहे हैं।

अनुष्का शर्मा ने किया विनेश फोगाट के लिए पोस्ट (Anushka Sharma Emotional Post)

अनुष्का शर्मा सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव रहती हैं, पर जब भी एक्ट्रेस पोस्ट करती हैं वह देखते देखते वायरल हो जाता है। ऐसे ही अनुष्का शर्मा ने विनेश फोगाट के ओलंपिक गेम्स के फाइनल से बाहर होने के बाद पोस्ट किया है उन्होंने लिखा, “हम सभी का दिल टूट गया है। मैं कल्पना नहीं कर सकती कि आप पर क्या बीत रही होगी। आप एक सच्ची चैंपियन हैं। आपने एक भारतीय के रूप में हमें गौरवान्वित किया है और दुनिया आपको फिर से सेलिब्रेट करेगी।” ऐसे में फैंस भी अनुष्का शर्मा के इस पोस्ट पर भर-भरकर कमेंट कर रहे हैं। पूरा देश इस समय विनेश फोगाट के लिए अपना प्यार दिखा रहा है। उन्हें देश का सच्चा विनर बता रहा है।

विनेश फोगाट के समर्थन में अनुष्का शर्मा से लेकर तापसी पन्नू, आलिया भट्ट, समेत हर सेलिब्रिटी विनेश फोगाट को सपोर्ट कर रहा है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी विनेश फोगाट की तारीफ की और हिम्मत बढ़ाते नजर आए। बता दें,विनेश फोगाट को 50 किग्रा महिला रेसलिंग चैंपियनशिप से इसलिए डिस्क्वालिफाई कर दिया गया क्योंकि उनका 100 ग्राम ज्यादा था। इससे भारतीय ओलंपिक असोसिएशन को भी करारा झटका लगा। इस वजह से बुधवार, 7 अगस्त की सुबह जब वजन किया गया, तो विनेश का यह वजन 100 ग्राम अधिक था।' हालांकि, विनेश फोगाट ने बढ़े वजन को कम करने के लिए एक दिन पहले खूब मेहनत की थी। उनका 2 किलो वजन अधिक था, जिसे कम करने के लिए वह रातभर सोई नहीं। कभी साइकलिंग तो कभी स्किपिंग करती रहीं, पर फिर भी यह 100 ग्राम ज्यादा रह गया।

Also Read
View All

अगली खबर