बॉलीवुड

प्यार में डूबे अर्जुन कपूर ने याद में बनवाया TATTOO, पोस्ट में लिखा- आज भी ऐसा लगता है कि वह मेरे साथ यहीं हैं…

अर्जुन कपूर का टैटू वाला पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। उन्होंने टैटू के जरिए बड़ा खुलासा किया है। पीठ पर उन्होंने लिखवाया है…

2 min read
Nov 21, 2024
Arjun Kapoor tattoo Rab Rakha

Arjun Kapoor: ‘सिंघम अगेन’ के खलनायक और इंडस्ट्री के डैशिंग स्टार अर्जुन कपूर ने सोशल मीडिया पर अपना टैटू ‘रब राखा’ फ्लॉन्ट किया है। टैटू के जरिए अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां को याद करते हुए प्यार भरा मैसेज लिखा है।

ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपने एक मोनोक्रोम वीडियो मोंटाज के साथ बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर ने कई तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह टैटू बनवाते नजर आ रहे हैं। टैटू में उन्होंने ‘रब राखा’ लिखवाया है। पोस्ट में ‘तेवर’ अभिनेता ने अपनी दिवंगत मां मोना शौरी का भी जिक्र किया है।

टैटू को लेकर इंस्टाग्राम पर किया खुलासा, कहा- मैंने यह टैटू ‘सिंघम अगेन’ रिलीज से पहले बनवाया था

इंस्टाग्राम पर अपने नए टैटू को दिखाते हुए अभिनेता ने लिखा “रब राखा, मेरी मां हमेशा यही कहती थी कि अच्छे और बुरे समय में भगवान हमेशा आपके साथ रहें। आज भी ऐसा लगता है कि वह (मां) मेरे साथ यहीं हैं, मेरा मार्गदर्शन कर रही हैं और मेरी देखभाल कर रही हैं। मैंने यह टैटू ‘सिंघम अगेन’ रिलीज से पहले बनवाया था और अब, जब मैं नए अध्याय की दहलीज पर खड़ा हूं तो मुझे ऐसा लगता है कि वह मेरा साथ दे रही हैं, मुझे याद दिला रही हैं कि ब्रह्माण्ड ने मेरे लिए कुछ अच्छा प्लान कर रखा है।“

‘तेवर’ अभिनेता ने पोस्ट के अंत में मां को आभार जताते हुए कहा “मां मुझे विश्वास सिखाने के लिए धन्यवाद। रब राखा हमेशा।“

‘सिंघम अगेन’ में अभिनेता विलेन के खतरनाक अंदाज में नजर आए।

‘सिंघम अगेन’ में लोगों को पसंद आया अर्जुन की एक्टिंग

फिल्म में अर्जुन की एक्टिंग को काफी पसंद किया जा रहा है। ‘सिंघम अगेन’ में इंडस्ट्री की शानदार कास्ट है। अजय देवगन, करीना कपूर खान, दीपिका पादुकोण, अक्षय कुमार, रणवीर सिंह, टाइगर श्रॉफ जैसे सितारों से सजी फिल्म लोगों को काफी पसंद आ रही है। फिल्म में 'दबंग' स्टार सलमान खान भी कैमियो में नजर आए हैं।

Also Read
View All

अगली खबर