बॉलीवुड

फेमस एक्ट्रेस को हुआ 2 बार कैंसर, हो गई थी दोनों किडनी फेल, 500 से ज्यादा फिल्मों में कर चुकी हैं काम

Bollywood Actress: फेमस एक्ट्रेस रही अरुणा ईरानी ने अपनी जिंदगी को लेकर कई राज खोले है। उन्होंने अपने कैंसर से लेकर अपनी किडनी फेल होने की बात बताई है।

2 min read
Jun 17, 2025
Aruna Irani battled breast cancer twice

Aruna Irani Breast Cancer: बॉलीवुड की दिग्गज कलाकार रही अरुणा ईरानी इस समय सुर्खियों में हैं। उनकी उम्र करीब 80 साल की हो गई है, लेकिन आज भी वह उतनी ही फिट और एक्टिव हैं, जितनी अपने करियर के शुरुआती दिनों में थीं। उन्होंने बॉलीवुड को 500 से ज्यादा फिल्में दी और ढेरों टीवी शोज में काम किया है। अरुणा ईरानी ने हाल ही में अपनी जिंदगी से जुड़ी कुछ चौंकाने वाली बातें बताई है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। लोग सुनकर हैरान हो रहे हैं।

अरुणा ईरानी को हो चुका है दो बार ब्रेस्ट कैंसर (Aruna Irani Breast Cancer)

अरुणा ईरानी ने लेहरेन रेट्रो को इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने बताया कि वह एक बार नहीं दो बार ब्रेस्ट कैंसर का शिकार हो चुकी हैं। पहली बार जब उन्हें कैंसर का पता चला था तो वह शूटिंग कर रही थीं। उन्हें अचानक लगा कि कुछ सही नहीं है। डॉक्टर ने पहले इसे मामूली गांठ बताया, लेकिन उन्होंने रिस्क नहीं लिया और तुरंत उसे फिर चेक करवाया तो पता चला कैंसर हैं। उन्होंने उसे निकलवा दिया। डॉक्टर ने अरुणा को कीमोथेरेपी लेने की सलाह दी थी, लेकिन बाल झड़ने और स्किन खराब होने के डर से उन्होंने मना कर दिया था। अरुणा ने कहा, “डॉक्टर ने कहा था कि दवाई लेनी होगी, तो मैंने वही चुना क्योंकि मैं काम कर रही थी। सोचिए, अगर बाल झड़ जाते तो शूटिंग कैसे करती?”

अरुणा ईरानी ने नहीं ली थी कीमोथेरेपी (Aruna Irani Cancer)

अरुणा ईरानी ने आगे कहा, "कैंसर एक बार फिर मेरी जिंदगी में आ गया और इस बार मार्च 2020 में, जब कोविड शुरू ही हुआ था।" अरुणा मानती हैं कि पहली बार कीमोथेरेपी न लेने की गलती उन्हीं की थी। इस बार उन्होंने कीमोथेरेपी ली और कहा कि अब इलाज पहले से बेहतर है, बाल थोड़े झड़ते हैं लेकिन जल्दी वापस भी आ जाते हैं।"

60 साल की उम्र में ही किडनी हुई फेल (Aruna Irani News)

अरुणा ने आगे बताया था कि उन्हें 60 साल की उम्र में डायबिटीज भी हो चुका है और एक बार तो डॉक्टरों ने ये भी कह दिया था कि उनकी दोनों किडनी फेल हो गई हैं। हालांकि, उन्होंने किसी तरह की सर्जरी नहीं कराई और आज भी वह बिल्कुल फिट हैं।

Published on:
17 Jun 2025 08:08 am
Also Read
View All

अगली खबर