Avika Gor dance with Andre Russell: 'बालिका वधु' में आनंदी का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस अविका गौर का क्रिकेटर आंद्रे रसेल के साथ एक गाना रिलीज हुआ है। इस गाने में दोनों का डांस फैंस को खूब पसंद आ रहा है।
एक्ट्रेस अविका गौर का क्रिकेटर आंद्रे रसेल के साथ रिलीज हुआ गाना सुर्खियां बटोर रहा है। इस गाने में दोनों एक दूसरे के साथ डांस करते नजर आ रहे हैं। अविका ने इस गाने में नीले रंग की साड़ी पहनी है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
अविका गौर ने अब तक जिन प्रोजेक्ट्स में काम किया है उन सभी में लीड रोल में दिखाई दी हैं। वहीं, इस बार एक्ट्रेस ने क्रिकेटर आंद्रे रसेल के साथ एक गाने में डांस किया है। क्रिकेटर के साथ इस गाने में काम करके अविका काफी खुश हैं। अविका ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “मेरे ज्यादातर किरदार गंभीर रहे हैं, इसलिए चीजों को बदलना मजेदार था। इस गाने से मुझे साड़ियां पहनने और अपने एक अलग पक्ष को जानने का मौका मिला। मुझे एहसास हुआ कि मैं ऐसा करके बहुत खुश थी क्योंकि मुझे डांस करना हमेशा से पसंद रहा है।''
यह भी पढ़ें: 'श्रीकांत' बन राजकुमार ने बॉक्स ऑफिस पर जीता दिल, 5वें दिन की बेहतरीन कमाई
'लड़की तू कमाल की' की इन दिनों सुर्खियों में है। इस गाने को पलक मुच्छल और आंद्रे रसेल ने गाया है। इस गाने में अविका गौर और आंद्रे रसेल बेहतरीन डांस करते नजर आ रहे हैं। 'लड़की तू कमाल की' को रिलीज हुए पांच दिन बीतें हैं। अब तक इस गाने पर 5 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं।
अविका गौर जल्द ही विक्रम भट्ट और वर्धन पुरी के साथ फिल्म 'ब्लडी इश्क' में दिखाई देंगी। इंटरव्यू के दौरान एक्ट्रेस ने बताया की यह फिल्म हॉरर, थ्रिलर और रोमांस पर बेस्ड होगी।