बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना पहली बार करण जौहर की फिल्म का हिस्सा बनने वाले हैं। यह फिल्म एक स्पाई कॉमेडी होगी।
आयुष्मान खुराना जल्द ही करण जौहर के बैनर के तहत आने वाली फिल्म का हिस्सा होंगे। यह पहली बार होगा जब आयुष्मान करण जौहर के प्रोडक्शन हाउस की फिल्म में नजर आएंगे।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, करण जौहर की अपकमिंग फिल्म एक स्पाई कॉमेडी होगी। इस फिल्म का अभी कोई नाम तय नहीं हुआ है। सूत्रों की मानें तो इस फिल्म की स्क्रिप्ट जासूसी और ह्यूमर का कॉम्बिनेशन होगा। इस अपकमिंग प्रोजेक्ट में करण जौहर और गुनीत मोंगा सह निर्माता होंगे।
यह भी पढ़ें: ओपनिंग डे पर ‘रुसलान’ की बॉक्स ऑफिस पर नहीं बनी पकड़, जानें फिल्म ने कितनी की कमाई
इस फिल्म में एक्ट्रेस सारा अली खान लीड रोल में दिखाई दे सकती हैं। अगर ऐसा होता है तो आयुष्मान और सारा पहली बार बड़े पर्दे पर दिखाई देगी।
बता दें, आयुष्मान खुराना आखिरी बार फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' में नजर आए थे। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के साथ अनन्या पांडे, अनु कपूर, परेश रावल, मनजोत सिंह और राजपाल यादव भी नजर आए थे।