बॉलीवुड

Baby John Day 1: पहले दिन ही औंधेमुंह गिरा ‘बेबी जॉन’ का कलेक्शन, ओपनिंग पर रही फिसड्डी

Baby John Box office Collection Day 1: फिल्म बेबी जॉन का पहले दिन का कलेक्शन आ गया है। फिल्म कोई कमाल नहीं कर पाई।

2 min read
Dec 26, 2024
Baby John Box office Collection Day 1

Baby John Box office Collection Day 1: वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का उनके फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, जो 25 दिसंबर यानी बुधवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई। अब इसका पहले दिन का कलेक्शन सामने आ गया है, जिसे देख हर किसी के होश उड़ गए हैं। किसी को यकीन नहीं आ रहा है कि फिल्म पहले दिन ही कैसे फ्लॉप साबित हो सकती है। इस फिल्म में सलमान खान का कैमियो भी रहा है। जो फैंस को काफी पसंद आया, लेकिन बेबी जॉन फैंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतर पाई। वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन का कलेक्शन उनकी कलंक फिल्म से भी कम रहा है। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार, फिल्म बेबी जॉन ने फिल्म पुष्पा 2 के आगे पहले दिन ही घुटने टेक दिए हैं। आइये जानते हैं बेबी जॉन ने ओपनिंग पर क्या बिजनेस किया है…

फिल्म बेबी जॉन ने पहले दिन किया इतना सा कलेक्शन (Baby John Box office Collection Day 1)

बेबी जॉन का फैंस इंतजार कर रहे थे। हर किसी को उम्मीद थी कि पापा बनने के बाद वरुण धवन की ये फिल्म शानदार होगी, लेकिन मेकर्स के साथ फैंस भी पहले दिन की कमाई से नाखुश हो गए। Sacnilk के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म बेबी जॉन पहले दिन यानी 25 दिसंबर बुधवार को 12.50 करोड़ रुपए का कारोबार ही कर पाई। वहीं, फिल्म ‘पुष्पा 2’ ने क्रिसमस डे पर 19.75 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है और पुष्पा 2 की ये 21वें दिन की कमाई है, जो बेबी जॉन की ओपनिंग कलेक्शन से कई ज्यादा रही।

फैंस की उम्मीद पर खरी नहीं उतरी बेबी जॉन

फिल्म बेबी जॉन का डायरेक्शन डायरेक्टर कलीज ने किया है। इससे पहले उन्होंने केवल एक ही फिल्म डायरेक्ट की है। बेबी जॉन का सफल होना कलीज के लिए काफी मायने रखता था। खैर, मेकर्स और फैंस को उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म अच्छी कमाई कर सकती है। वही बता दें, बेबी जॉन का बजट 180 करोड़ रुपए बताया जा रहा है।

Also Read
View All

अगली खबर