Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 6: फिल्म बड़े मियां छोटे मियां' का 6 दिनों में ही हाल खस्ता होता दिख रहा है। फिल्म का कलेक्शन मंगलवार को भी बेहद खराब रहा।
Bade Miyan Chote Miyan Box Office Collection Day 6: अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ की स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का कलेक्शन लगातार गिरता जा रहा है। मेकर्स को जो फिल्म से उम्मीद थी फिल्म उसपर खरी नहीं उतर पाई है। फिल्म का वीकेंड पर कलेक्शन शानदार हुआ था पर वीकडेज में एक बार फिर फिल्म का कलेक्शन औंधे मुंह गिरा है। फिल्म 6 दिनों में 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई है। अब फिल्म का मंगलवार का कलेक्शन भी सामने आ गया है। फिल्म की कमाई देख माना जा रहा है कि BMCM यानी 'बड़े मियां छोटे मियां' को अपना बजट निकालना भी मुश्किल हो जाएगा। Sacnilk के आंकड़ों के अनुसार 'बड़े मियां छोटे मियां' बॉक्स ऑफिस पर फुस्स हो रही है। मंगलवार को भी फिल्म की हालत खस्ता रही।
अक्षय कुमार- टाइगर श्रॉफ की 'बड़े मियां छोटे मियां' का 6 दिनों में ही हाल खराब हो गया है। Sacnilk के मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार फिल्म ने रिलीज के 6वें दिन यानी 16 अप्रैल को महज 2.25 करोड़ का कलेक्शन किया है। फिल्म का अब कुल कलेक्शन 45.63 करोड़ हो गया है। फिल्म की ओपनिंग की बात करें तो फिल्म ने 15.65 करोड़ का बिजनेस किया था। ये एक पहला दिन था जब लोग फिल्म देखने पहुंचे थे। इसके बाद से ये नंबर उठ नहीं पाया है और फिल्म का ग्राफ हर दिन गिरता चला गया।
फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का बजट लगभग 350 करोड़ बताया जा रहा है। फिल्म अब तक अपना आधा बजट भी पूरा नहीं कर पाई है। फिल्म को बजट तक पहुंचने में काफी समय लग सकता है। इससे माना जा रहा है कि फिल्म 6 दिनों में ही फ्लॉप कैटेगरी में आ गई है।