Badshah Big Revealed Hania Amir Relationship: रैपर बादशाह ने पहली बार हानिया आमिर संग रिश्ते का सच सबको बता दिया है। सोशल मीडिया पर खलबली मच गई है।
Badshah Big Revealed Hania Aamir Relationship: भारत के प्रसिद्ध गायक बादशाह इन दिनों अपने हानिया आमिर के साथ रिश्ते को लेकर चर्चा में हैं। कई समय से सोशल मीडिया पर खबर है कि बादशाह पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को डेट कर रहे हैं। दोनों की कई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं और हानिया अक्सर बादशाह के हर इवेंट में नजर भी आती हैं। इन्हीं खबरों के बीच अब बादशाह ने अपने हानिया आमिर संग डेटिंग पर बयान दिया है। उन्होंने हर चीज फैंस की बातों को साफ कर दिया है। बादशाह के इस बयान के बाद हर कोई हैरान भी हो रहा है कि जो उन्होंने नहीं सोचा था जो सच निकला।
बादशाह पहले से शादीशुदा हैं उन्होंने साल 2012 में जैस्मिन मसीह से शादी की थी। दोनों की एक बेटी भी है, लेकिन 2020 में दोनों का रिश्ता खत्म हो गया। ऐसे में उनके फैंस का कहना है कि बादशाह की जिंदगी में प्यार ने दस्तक दे दी है। वह कोई और नहीं बल्कि हानिया आमिर हैं। अब बादशाह ने भी साफ कर दिया है। बादशाह ने साहित्य आजतक 2024 के मंच पर हानिया आमिर और अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने बताया, "हानिया मेरी बहुत अच्छी दोस्त है। हम दोनों एक अच्छा बॉन्ड शेयर करते हैं और हमारा बहुत अच्छा कनेक्शन भी है। हम जब भी मिलते हैं बहुत मजे करते हैं और बस यही है। वो अपने जीवन में खुश हैं और मैं अपने में। हमारी इक्वेशन बहुत अच्छी है, लेकिन लोग हमेशा इसे गलत समझ लेते हैं और वही देखते हैं जो वो मानना चाहते हैं।" इस बयान के बाद बादशाह के फैंस काफी हैरान हैं, क्योंकि वह आज भी समझते हैं कि हानिया आमिर और बादशाह में दोस्ती से ऊपर जरूर कुछ है। जो अभी वह शेयर नहीं करना चाहते।
हानिया आमिर अक्सर अपनी और बादशाह की फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है। हाल ही में उन्होंने बादशाह के कनाडा वाले कॉन्सर्ट में सबके सामने हानिया को गले लगाया और नीचे झुक कर उनकी तरफ में हाथ भी जोड़े। दोनों एक दूसरे की फोटो ज्यादातर अपने-अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लगाते रहते हैं। हानिया उस हर कॉन्सर्ट में मौजूद होती है जहां बादशाह परफॉर्म कर रहे होते हैं। यही वजह है कि यूजर्स बादशाह और हानिया के रिश्ते को दोस्ती से ज्यादा देखते हैं।