बॉलीवुड

Badshah VS Honey Singh: बादशाह ने शाहरुख से ली प्रेरणा, हनी सिंह ने दी मंजूरी, जानिए कैसे मिला ये नाम

Badshah ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शाहरुख खान को यह बात बताई थी कि कैसे उन्होंने उनके उपनाम पर अपना स्टेज नाम रखा। इस बात पर शाहरुख ने चौंकते हुए कहा था, "तुम मजाक कर रहे हो या सच बोल रहे हो?"

2 min read
Sep 12, 2024

Badshah and Honey Singh Controversy: मशहूर रैपर बादशाह, जिनका असली नाम आदित्य प्रतीक सिंह है, ने हाल ही में एक साक्षात्कार में खुलासा किया कि उन्होंने अपना स्टेज नाम 'बादशाह' शाहरुख खान से प्रेरित होकर रखा है। शाहरुख को 'बॉलीवुड का बादशाह' कहा जाता है, और यह उपनाम बादशाह को इतना पसंद आया कि उन्होंने इसे अपने स्टेज नाम के रूप में अपनाने का निर्णय लिया। हनी सिंह से बातचीत के बाद, इस नाम ने बादशाह की पहचान को और मजबूत कर दिया।

शाहरुख के साथ काम करने का अनुभव

बादशाह ने इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने शाहरुख खान को यह बात बताई थी कि कैसे उन्होंने उनके उपनाम पर अपना स्टेज नाम रखा। इस बात पर शाहरुख ने चौंकते हुए कहा था, "तुम मजाक कर रहे हो या सच बोल रहे हो?" इसके बाद, दोनों ने शाहरुख की फिल्म 'जीरो' में साथ काम किया। शाहरुख ने बादशाह के गाने ‘एक था राजा’ में अपनी आवाज भी दी थी।

शाहरुख खान से बढ़ती दोस्ती

बादशाह ने शाहरुख के साथ उनकी गहरी बातचीत और दोस्ती के बारे में भी बात की। उन्होंने बताया कि मन्नत में मुलाकात के दौरान शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान के साथ भी उनकी अच्छी दोस्ती हो गई थी।

शाहरुख को बताया स्वतंत्र विचारक

बादशाह ने शाहरुख खान की तारीफ करते हुए कहा कि वह स्वतंत्र विचारक हैं, और उनके सोचने की कोई सीमा नहीं है। वह जो नहीं जानते, उसे सीखने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं। साथ ही, उनकी 'ना' का मतलब ना होता है और 'हां' का मतलब हां। इस गुण ने शाहरुख को बादशाह के दिल में एक विशेष स्थान दिलाया है।

Published on:
12 Sept 2024 12:28 pm
Also Read
View All

अगली खबर