बॉलीवुड

रक्षाबंधन से पहले Uttrakhand त्रासदी पर उर्वशी, सारा से लेकर कई बॉलीवुड सेलेब्स का छलका दर्द

Uttarakhand tragedy: उत्तराखंड में आई हालिया त्रासदी ने रक्षाबंधन से पहले पूरे राज्य में मातम का माहौल ला दिया है। इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड भी पीछे नहीं रहा, उर्वशी रौतेला, सारा अली खान समेत कई सितारों ने पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया है...

2 min read
Aug 06, 2025
Bollywood Celebs (Image: Patrika)

Uttarakhand tragedy: रक्षाबंधन से पहले 5 अगस्त को उत्तराखंड के उत्तरकाशी से एक दुखद खबर सामने आई। मंगलवार को उत्तरकाशी में बादल फटने से एक बड़ा हादसा हो गया है, जिससे वहां के लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। इस घटना पर बॉलीवुड के कई सितारों ने दुख जताया है और पीड़ितों के प्रति अपनी संवेदनाएं जाहिर की हैं।

ये भी पढ़ें

11 साल बाद बंद होने जा रहा ये टीवी का फेमस सीरियल? इस दिन आ सकता है आखिरी एपिसोड

Uttrakhand त्रासदी पर कई बॉलीवुड सेलेब्स का छलका दर्द

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला, जो उत्तराखंड के कोटद्वार की रहने वाली हैं, इस घटना से काफी दुखी हैं। इस पर उन्होंने कहा है कि, "मैं हरिद्वार की बेटी हूं। उत्तराखंड का हर पत्थर, हर नदी मेरी आत्मा में बसी है, गंगा नदी में आई विनाशकारी बाढ़ को देखकर मुझे ऐसा दर्द हो रहा है, जिसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता है। मैं आप लोगों से वादा करती हूं कि मैं आप सभी की हर संभव मदद करूंगी।" बता दें कि उन्होंने दुनिया भर में मौजूद अपने फैंस से भी उत्तरकाशी में आई त्रासदी से प्रभावित लोगों की मदद करने की अपील की। उर्वशी ने आगे कहा, "उत्तराखंड, मैं हमेशा तुम्हारे साथ हूं।"

सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट पर कहा

इसके साथ ही सारा अली खान ने भी अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "उत्तराखंड त्रासदी से प्रभावित लोगों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। मैं सभी की सुरक्षा, ताकत और जल्द ठीक होने की दुआ करती हूं, और आशा करती हुं कि सब बहुत जल्दी ही पहले जैसे हो जाए।"

राघव जुयाल ने की अपील

एक्टर और डांसर राघव जुयाल, जो उत्तराखंड के रहने वाले हैं, इस भयानक हादसे पर चिंता जताई है। राघव ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर उत्तराखंड का एक वीडियो शेयर किया है और उसके साथ हाथ जोड़ने वाली इमोजी बनाते हुए लिखा है, "प्रार्थनाएं।" इस पर उनका ये कहना है कि उत्तराखंड में आई इस प्राकृतिक आपदा से कई लोगों का जीवन प्रभावित हुआ है, और कई लोगो की जान भी गई है। ऐसे मुश्किल समय में बॉलीवुड सितारों द्वारा दिखाई गई एकजुटता और समर्थन सराहनीय है, अपील है इस मुश्किल समय में इनके लिए दुआ करें।

Published on:
06 Aug 2025 11:33 am
Also Read
View All

अगली खबर