Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 2: मनोज बाजपेयी की मूवी 'भैया जी' 24 मई की रिलीज हुई है। मूवी ने दो दिनों में लगभग 3 करोड़ रूपए की कमाई कर ली है। आइए आपको बताते हैं पहले शनिवार क्या रहा बॉक्स ऑफिस का कलेक्शन।
Bhaiyya Ji Box Office Collection Day 2: मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' उनके करियर की 100वीं फिल्म है। इस मूवी का उनके फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे थे। मूवी लोगों को पसंद भी आ रही है। दो दिन में 'भैया जी' ने 3 करोड़ से ज्यादा की कमाई भी कर ली है।
सैकनिल्क के हालिया आंकड़ों की मानें तो 'भैया जी' ने पहले दिन 1.35 करोड़ की कमाई कर खाता खोला था। इसके बाद दूसरे दिन मूवी की वीकेंड पर कमाई और बढ़ गई। शनिवार को 'भैया जी' ने 1.75 करोड़ रुपए का जबरदस्त कलेक्शन किया। दोनों दिनों का कलेक्शन मिलाकर बात करें तो मनोज बाजपेयी की मूवी ने टोटल 3.1 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है।
आपको बता दें कि 'भैया जी' एक लो बजट मूवी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मूवी केवल 20 करोड़ रुपए में बनकर तैयार हुई है। मूवी में मनोज बाजपेयी राम चरण का किरदार निभाते दिख रहे हैं जिसके भाई की हत्या हो जाती है।