बॉलीवुड

खत्म हुआ इंतजार, कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की फिल्म Bhool Bhulaiyaa 3 का टीजर इस दिन आएगा

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: कार्तिक आर्यन-तृप्ति डिमरी की फिल्म भूल भुलैया 3 का जल्द ही रिलीज होने वाला है।

2 min read
Sep 25, 2024

Bhool Bhulaiyaa 3 Teaser: कार्तिक आर्यन, विद्या बालन और तृप्ति डिमरी स्टारर मूवी भूल भुलैया 3 इस दिवाली को रिलीज होने वाली है। इसके फैंस बेसब्री से इस मूवी के आने का इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी के लेटेस्ट पोस्टर के साथ हाल ही में इसके टीजर डेट की अनाउंसमेंट की गई। 

भूल भुलैया 3 का टीजर

अनीस बज्मी द्वारा निर्देशित इस लोकप्रिय हॉरर-कॉमेडी सीरीज का टीजर 27 सितंबर को रिलीज होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भूल भुलैया 3 का टीजर 1 मिनट 32 सेकंड लंबा होगा और इसे केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (CBFC) से U/A सर्टिफिकेट मिला है। 

फिल्म से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि टीजर को दिवाली रिलीज को ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि इसके फेस्टिव लॉन्च के लिए उत्साह पैदा किया जा सके। भूतों का शिकार करने वाले मुख्य किरदार के रूप में वापसी करने वाले कार्तिक आर्यन ने अगस्त में इसकी शूटिंग पूरी कर ली थी।

इस बार फिल्म में विद्या बालन और माधुरी दीक्षित क्लासिक "अमी जे तोमर" सीन को फिर से पेश किया जाएगा। इसके साथ में फिल्म में कार्तिक आर्यन की प्रमुख भूमिका वाली मूल भूल भुलैया थीम गीत का एक नया संस्करण शामिल किया जाएगा।

‘भूल भुलैया 3’ रिलीज डेट

इस दिवाली पर रिलीज होने वाली ये फिल्म अजय देवगन की 'सिंघम अगेन' से मुकाबला करेगी। ये दोनों फिल्में 1 नवंबर को रिलीज हो रही हैं। दोनों में से कौन बॉक्स ऑफिस का बॉस बनेगा, ये तो वक्त ही बताएगा। वैसे आप किसे देखने जाएंगे?

Updated on:
25 Sept 2024 05:15 pm
Published on:
25 Sept 2024 04:53 pm
Also Read
View All

अगली खबर