बॉलीवुड

Bhool chuk maaf Box office collection Day 3: रविवार को भूल चूक माफ ने उड़ाया गर्दा, 8 फिल्मों का रिकॉर्ड किया

Bhool chuk maaf Box office collection Day 3: फिल्म भूल चूक माफ ने वीकेंड पर कब्जा कर लिया है। फिल्म का तीसरे दिन यानी संडे का कलेक्शन सामने आ गया है। जो बेहद शानदार रहा है।

2 min read
May 26, 2025
Bhool chuk maaf Box office collection Day 3

Bhool chuk maaf BO collection Day 3: राजकुमार राव और वामिका गब्बी की फिल्म भूल चूक माफ को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुए 3 दिन हो गए हैं। फिल्म हर दिन गदर मचा रही है। वीकेंड पर फिल्म ने रेड 2 और मिशन इम्पॉसिबल 8 जैसी फिल्मों को मात दे देते हुए छप्परफाड़ कमाई कर डाली है। संडे को इस फिल्म ने डबल डिजिट में कमाई की है। दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है और इसका सबूत इसका तीन दिन का भारी भरकम कलेक्शन है। आइये जानते हैं पहले रविवार फिल्म ने कितने करोड़ की कमाई की है...

भूल चूक माफ ने संडे को किया इतने करोड़ का कलेक्शन (Bhool chuk maaf Box office collection Day 3)

फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। ये फिल्म रिलीज से ही सिनेमाघरों में गर्दा उड़ा रही है। जहां पहले ये फिल्म सिंगल डिजिट में कमाई कर रही थी वहीं संडे को डबल डिजिट में धुआंधार कलेक्शन किया है। फिल्म ने संडे यानी 25 मई रिलीज के तीसरे दिन 11.25 करोड़ रुपये का आंधी कलेक्शन किया है। फिल्म की अब कुल कमाई 27.75 करोड़ रुपये हो गई है। फिल्म से जो मेकर्स और दर्शकों को उम्मीद थी ये उसपर खरी उतर रही है।

दिनबॉक्स ऑफिस कलेक्शन
Day 17 करोड़ रुपये
Day 29 करोड़ रुपये
Day 311.25 करोड़ रुपये
Total27.75 करोड़ रुपये

भूल चूक माफ ने 8 फिल्मों के रिकॉर्ड किए ध्वस्त (Bhool chuk maaf Break 8 Movies Record)

भूल चूक माफ ने जो रविवार को कमाई की है उसने साल 2025 की कई फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को मात दी है। इसने गेम चेंजर (हिंदी-26.60 करोड़), फतेह (12.85 करोड़), आजाद (6.32 करोड़), इमरजेंसी (16.52 करोड़), लवयापा (7.4 करोड़), बैडएस रविकुमार (9.66 करोड़) मेरे हसबैंड की बीवी (9.38 करोड़), सुपर बॉयज ऑफ मालेगांव (3.54 करोड़) शामिल हैं। वहीं अब ये देवा के लाइफटाइम कलेक्शन (32.07) का रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ तेजी से बढ़ रही है। कह सकते हैं कि ‘भूल चूक माफ’ अपने पहले मंडे कलेक्शन से शाहिद कपूर की देवा को भी पछाड़ सकती है।

भूल चूक माफ जल्द कर सकती है अपना बजट पूरा (Rajkummar Rao Wamiqa Gabbi)

फिल्म भूल चूक माफ का बजट लगभग 50 करोड़ रुपये बताया जा रहा है और जिस तरह से फिल्म की रफ्तार कम होने का नाम नहीं ले रही हैं उसे देखकर कहा जा सकता है कि फिल्म हफ्ते भर में अपनी बजट पूरा कर सकती है और फिर मुनाफा कमाने की तरफ आगे बढ़ सकती है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के अलावा सीमा पाहवा, संजय मिश्रा, जाकिर हुसैन और रघुबीर यादव जैसे दमदार कलाकार भी हैं। इस फिल्म की निर्देशन करण शर्मा ने किया है।

Also Read
View All

अगली खबर