बॉलीवुड

Bigg Boss OTT कंटेस्टेंट Millind Gaba ने किया हंगामा, टी-सीरीज के ऑफिस में शराब के नशे में शख्स से की हाथापाई, Video वायरल

Bigg Boss OTT Former Contestant Millind Gaba Video: पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा विवादों में फंस गए हैं। उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह नशे में एक शख्स के साथ हाथापाई करते हुए दिख रहे हैं।

less than 1 minute read
Jul 31, 2024
मिलिंद गाबा का वीडियो वायरल

Bigg Boss OTTContestant Millind Gaba Video: बिग बॉस ओटीटी के पूर्व कंटेस्टेंट और फेमस पंजाबी सिंगर मिलिंद गाबा अपने एक वायरल वीडियो के चलते विवादों का हिस्सा बन गए हैं। इस वीडियो में मिलिंद टी-सीरीज के ऑफिस के अंदर कुछ लोगों से बातचीत करते हैं। उनके आस-पास कई लोग बैठे हुए हैं, लेकिन अचानक वह बगल में बैठे शख्स के साथ हाथापाई करने लगते हैं। आइए आपको पूरी कहानी बताते हैं।

मिलिंद गाबा का वीडियो वायरल

मिलिंद गाबा का वीडियो इंटरनेट पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें मिलिंद और उनके बगल में बैठे शख्स के बीच किसी बात पर अचानक बहस होने लगती है। दोनों के बीच तकरार बढ़ती जाती है, जिसके बाद मिलिंद गुस्से में खड़े होकर टेबल पर रखे पेपर फेंक देतें हैं और शख्स की कॉलर पकड़ लेते हैं। मामला जैसे ही बढ़ता है, वहां बैठे और लोग बचाव के लिए आते हैं और दोनों को अलग करते हैं। हालांकि, मिलिंद कुछ समय बाद वापस से हंगामा करते हैं और हाथापाई पर उतर आते हैं। मिलिंद के इस वायरल वीडियो में उन्हें शराब के नशे में होने का दावा भी किया जा रहा है। इसके अलावा वीडियो की शुरुआत में वह शराब पीते हुए भी नजर आए हैं।

Published on:
31 Jul 2024 04:44 pm
Also Read
View All

अगली खबर