Bigg Boss 18 News: शो से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने एक वीडियो में बिग बॉस 18 के संभावित विनर का नाम बताया। उन्होंने कहा, "अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है, क्योंकि वह बिग बॉस का लाडला है।"
Digvijay Rathee Evicted: बिग बॉस 18 के चर्चित कंटेस्टेंट दिग्विजय राठी को शो से अचानक बेघर कर दिया गया। तगड़ी फैन-फॉलोइंग के बावजूद उनका एविक्शन दर्शकों के लिए शॉकिंग रहा। शो के होस्ट सलमान खान ने भी घरवालों को इस फैसले के लिए जमकर फटकार लगाई।
शो से बाहर आते ही दिग्विजय राठी ने एक वीडियो में बिग बॉस 18 के संभावित विनर का नाम बताया। उन्होंने कहा, "अगर कोई ट्रॉफी का हकदार है तो वह विवियन है, क्योंकि वह बिग बॉस का लाडला है।" यह बयान उनके गहरे तंज का प्रतीक माना जा रहा है। विवियन को लेकर अक्सर घरवालों और दर्शकों के बीच बिग बॉस के पक्षपात के आरोप लगते रहे हैं।
दिग्विजय राठी का एविक्शन एक टास्क के दौरान हुआ, जहां टाइम गॉड श्रुतिका अर्जुन ने कंटेस्टेंट्स को परफॉर्मेंस के आधार पर रैंकिंग देने को कहा। दिग्विजय को 11वीं रैंक मिली, जिससे वह बॉटम में आ गए। नतीजतन, उन्हें शो से बाहर कर दिया गया।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिग्विजय के बाद शो में डबल एविक्शन हुआ है। इसमें एडिन और यामिनी मल्होत्रा को भी बेघर किया गया। अब बिग बॉस के घर में 11 कंटेस्टेंट्स बचे हैं, जो ट्रॉफी के लिए अपनी दावेदारी पेश करेंगे।
बिग बॉस 18 में अभी विवियन डीसेना, करणवीर मेहरा, अविनाश मिश्रा, चाहत पांडे, कशिश कपूर, चुम दारंग, शिल्पा शिरोडकर, ईशा सिंह, रजत दलाल, सारा अरफीन, और श्रुतिका अर्जुन जैसे दिग्गज कंटेस्टेंट्स बचे हैं। शो अब और भी रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है।