बॉलीवुड

बॉलीवुड मूवीज के 10 आइकॉनिक सीन देखें Ghibli स्टाइल में, AI ने किया ये जादू

Best Ghibli Movie Scenes: एक्स यानी ट्विटर पर लोग चैटजीपीटी की मदद से घिबली स्टूडियोज के स्टाइल में तस्वीरें बना रहे हैं। कुछ यूजर्स ने बॉलीवुड फिल्मों के आइकॉनिक सीन्स को भी बनाया है और ये बहुत ही मजेदार हैं। 

3 min read
Mar 28, 2025
ghibli movies

Best Ghibli Movie Scenes: सोचिए अगर डीडीएलजे (DDLJ) के राज और सिमरन किसी Studio Ghibli फिल्म में होते तो वो कैसे दिखते? सोचने की जरूरत नहीं है AI और ChatGPT के नए मॉडल GPT-4o की मदद से अब ऐसा मुमकिन हो गया है। सोशल मीडिया पर फैंस और क्रिएटर्स बॉलीवुड मूवीज के आइकॉनिक सीन्स को Ghibli के अंदाज में रीइमेजिन कर रहे हैं।

इसमें अमिताभ बच्चन की शोले सहित 3 इडियट्स, दिल चाहता है, जिंदगी ना मिलेगी दोबारा और हेरा फेरी जैसी फिल्मों के फेमस सीन्स शामिल हैं। इतना ही नहीं लोगों ने मियाज़ाकी के लेंस से सलमान खान की आने वाली मूवी सिकंदर की कल्पना भी की। इनके जो रिजल्ट आ रहे हैं वो वाकई में शानदार हैं। चलिए नजर इन पर भी डाल लेते हैं:

1. शोले का "ये हाथ मुझे दे दे ठाकुर! वाला सीन

best ghibli movies

    2. रॉकस्टार का ये रणबीर कैसा लगा आपको?

    best ghibli movies

    3. ओम शांति ओम के प्रिया और ओम यानी शाहरुख और दीपिका पादुकोण।

    best ghibli movies

    4. बाबू भैया, श्याम और राजू अगर Ghibli की किसी दुनिया में होते तो ऐसे दिखते।

    best ghibli movies

    5. भूलभुलैया के छोटे पंडित यानी राजपाल यादव

    best ghibli movies

    6. बाहुबली को कैसे भूल सकते हैं, शिवलिंग उठाते हुए देखिए वो कैसे लग रहे हैं।

    best ghibli movies

    7. सलमान खान यानी सिकंदर का ये अवतार कैसा लगा आपको?

    best ghibli movies

    8. झुकेगा नहीं... पुष्पा भाऊ को कैसे भूल सकते हैं।

    best ghibli movies

    9. दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे के सिमरन और राज।

    best ghibli movies

    10. मुन्ना भाई और सर्किट की दोस्ती भी देख लो।

    best ghibli movies
    Published on:
    28 Mar 2025 02:55 pm
    Also Read
    View All

    अगली खबर