15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘गंदी फिल्में बनेंगी तो फ्लॉप होंगी’, सिकंदर की रिलीज से पहले Salman Khan ने बॉलीवुड को दिखाया आईना

Salman Khan Flop Movies: सलमान खान ने बॉलीवुड की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के बारे में बात की है। उन्होंने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। यहां जानिए उन्होंने क्या कुछ कहा है।

2 min read
Google source verification
Salman Khan

सलमान खान

Salman Khan Flop Movies: बॉलीवुड स्टार सलमान खान की ‘सिकंदर’ 30 मार्च को होने वाली है। इसमें वो रश्मिका मंदाना के साथ पहली बार पर्दे पर दिखाई देंगे। इस फिल्म को ए.आर. मुरुगादॉस ने डायरेक्ट किया है।

सलमान खान इन दिनों अपनी इस फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में बॉलीवुड फिल्मों के फ्लॉप होने को लेकर खुलकर अपनी राय रखी। सलमान खान ने बॉलीवुड फिल्ममेकर्स सहित खुद के बारे में कुछ ऐसी बातें कही हैं जो शायद बॉलीवुड फैंस को पसंद न आएं। यहां जानिए उन्होंने क्या बयान दिया है।

यह भी पढ़ें: मेलबर्न कॉन्सर्ट विवाद पर Neha Kakkar ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे जज करने से पहले…

“गंदी पिक्चर बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी”

जब सलमान से पूछा गया कि आजकल बॉलीवुड फिल्में क्यों नहीं चल रही हैं, तो उन्होंने बिना घुमाए जवाब दिया- “जब इतनी गंदी पिक्चर बनेंगी तो फ्लॉप तो होंगी। इसमें मेरी भी फिल्में शामिल हैं। अगर मेरी फिल्म नहीं चली तो इसका मतलब है कि वो बुरी फिल्म थी। अगर फिल्म चल गई, तो वो अच्छी है।”

यह भी पढ़ें: क्या सही में नहीं बनती सास-बहू की जोड़ी? जानिए Aishwarya Rai के बारे में जया बच्चन ने क्या कहा था

“थिएटर में स्टार दिखता है, तो जिम्मेदारी भी उसकी”

सलमान ने फिल्म की असफलता की जिम्मेदारी भी स्टार्स को लेने को कहा। सलमान खान ने कहा- “थिएटर में और पोस्टर पर स्टार ही दिखता है। अगर फिल्म नहीं चलती तो ब्लेम भी स्टार पर आना चाहिए।”

फिल्ममेकर्स पर किया ये कमेंट 

सलमान खान ने आज की फिल्म इंडस्ट्री की सोच पर सवाल उठाए और कहा-“राइटर अपने लिए लिख रहे हैं, उनकी कॉम्पिटिशन डायरेक्टर से है। प्रोड्यूसर, दूसरे प्रोड्यूसर से लड़ रहा है। फिल्में ऐसी बनाओ कि खुद पहली रो में बैठकर एंजॉय कर सको। फिल्में दर्शकों के लिए बनाओ, न कि दूसरों को इम्प्रेस करने के लिए।”

वैसे सलमान खान ने तो कह दिया कि फिल्में अच्छी बननी चाहिए। अब देखना ये है कि 30 मार्च को रिलीज हो रही 'सिकंदर' इस सोच पर कितनी खरी उतरती है।