16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या सही में नहीं बनती सास-बहू की जोड़ी? जानिए Aishwarya Rai के बारे में जया बच्चन ने क्या कहा था

Aishwarya Rai Bachchan And Jaya Bachchan: एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने अपनी बहू ऐश्वर्या संग अपनी बॉन्डिंग पर भी बात की थी। तब उन्होंने क्या-क्या बातें कही थीं, चलिए आपको बताते हैं। 

2 min read
Google source verification
Aishwarya Rai Bachchan And Jaya Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan And Jaya Bachchan

Aishwarya Rai Bachchan And Jaya Bachchan: सोशल मीडिया पर ये चर्चा आम है कि वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच कोई खास बॉन्डिंग नहीं है। दोनों को लंबे अरसे से सार्वजनिक रूप से साथ भी नहीं देखा गया है, जिससे अफवाहें और भी तेज हो गई हैं।

इसी बीच जया बच्चन का एक पुराना इंटरव्यू सामने आया है। इसमें उन्होंने अपनी बहू के साथ अपनी बॉडिंग के बारे में बात की है।

यह भी पढ़ें: ‘कश्मीर का बदला लेगा गाजी’, नई मूवी में दिखेगा इमरान हाशमी का इंटेंस लुक, जानिए रिलीज डेट

जया बच्चन ने क्या कहा था

एक इंटरव्यू में जया बच्चन ने साफ शब्दों में कहा था-"शी इज माय बडी(दोस्त)। अगर मुझे उससे कोई बात पसंद नहीं आती, तो मैं सीधा उसके मुंह पर कह देती हूं। मैं उसकी पीठ पीछे पॉलिटिक्स नहीं करती। और अगर उसे मेरी कोई बात पसंद नहीं आती, तो वो भी खुलकर बोलती है। बस फर्क इतना है कि मैं थोड़ी ड्रामेटिक हो सकती हूं, और उसे थोड़ा ज्यादा सम्मान दिखाना पड़ता है… क्योंकि मैं बड़ी हूं, आप समझ रहे हैं ना?"

यह भी पढ़ें: Salman Khan की सुपरहिट मूवी ‘तेरे नाम’ की भिखारन अब बन गई है डायरेक्टर, पहचान पाना हुआ मुश्किल

"वो मेरी बहू है, बेटी नहीं"

फेमस डिजाइनर अनु जानी और संदीप खोसला के साथ बातचीत में जया बच्चन ने कहा था कि वो अपनी बेटी के मुकाबले ऐश्वर्या के साथ सख्त नहीं हैं। उन्होंने कहा-"स्ट्रिक्ट? वो मेरी बेटी नहीं है! वो मेरी बहू है। मैं उसके साथ सख्त क्यों बनूं? उसकी मां ने ये जिम्मेदारी पहले ही निभाई होगी। बेटी और बहू में फर्क होता है। बेटी अपने माता-पिता को हल्के में ले लेती है, लेकिन बहू ऐसा नहीं कर सकती।"

यह भी पढ़ें: क्या ‘पुष्पा’ की राह चले राम चरण? PEDDI का फर्स्ट लुक देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

"ऐश्वर्या को देखकर श्वेता की याद आती है"

'कॉफी विद करण' में भी जया बच्चन ने बताया था कि अमिताभ बच्चन ऐश्वर्या को देखकर भावुक हो जाते हैं। उन्होंने कहा था- "अमित जी जब भी ऐश्वर्या को देखते हैं, ऐसा लगता है जैसे श्वेता घर आ गई हो। उनकी आंखें चमक उठती हैं। वो उस खालीपन को भरती है जो श्वेता के घर से जाने के बाद आया। हम अब भी उस बात को पूरी तरह स्वीकार नहीं कर पाए हैं कि श्वेता अब बच्चन नहीं है। ये कठिन है।"

मतलब साफ है लोग चाहे जो कहें, ऐश्वर्या राय और जया बच्चन का रिश्ता काफी अच्छा है। भले ही दोनों पब्लिक में ज्यादा साथ न दिखें, लेकिन उनके दिलों में एक-दूसरे के लिए सम्मान और अपनापन है।