
Ram Charan Upcoming movie
Ram Charan Upcoming Movie Peddi First Look: राम चरण की अगली फिल्म का टाइटल 'पेड्डी' (PEDDI) रखा गया है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे डायरेक्टर बुची बाबू सना बना रहे हैं। इसे पहले RC16 कहा जा रहा था। फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स, सुकुमार राइटिंग्स और वृद्धि सिनेमा के वेंकटा सतीश किलारु मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।
रामचरण ने खुद इनके पोस्टर अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में राम चरण लंबे बाल, बिखरी दाढ़ी, नथ और मुंह में सिगार के साथ बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनका ये अवतार अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है।
दूसरे पोस्टर में राम चरण एक पुराने क्रिकेट बैट को पकड़े हुए गांव के मैदान में खड़े हैं। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी गांव की पृष्ठभूमि और खेल से जुड़ी हो सकती है। ये एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर ग्रामीण स्टोरी वाली मूवी हो सकती है।
इस फिल्म में राम चरण के साथ कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म में म्यूजिक दे रहे हैं ए. आर. रहमान, सिनेमैटोग्राफी करेंगे आर. रत्नवेलु, एडिटिंग करेंगे नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइन देख रहे हैं अविनाश कोल्ला।
राम चरण की ये नई फिल्म और इसका लुक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। इसकी तुलना लोग अल्लु अर्जुन की मूवी पुष्पा से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसका लुक कुछ-कुछ पुष्पा जैसा ही है। एक यूजर ने लिखा- 300 करोड़ आराम से कमाएगी। एक ने लिखा- मेगा पावर लोडिंग। बहुत से लोग इस लुक को देख फायर वाली इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं।
वैसे राम चरण की पिछली मूवी गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। 450 करोड़ की मूवी ने 182 करोड रुपये ही कमाए थे। अब देखना ये है कि इनकी नई मूवी कितने करोड़ रुपये कमाएगी।
Published on:
27 Mar 2025 12:24 pm
बड़ी खबरें
View Allटॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
