18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या ‘पुष्पा’ की राह चले राम चरण? PEDDI का फर्स्ट लुक देख लोगों ने दिया ऐसा रिएक्शन

Ram Charan Upcoming Movie Peddi: साउथ स्टार राम चरण की नई फिल्म का नाम फाइनल हो गया है। राम चरण के बर्थडे पर इसका फर्स्ट पोस्टर जारी किया गया। इसके लुक से लोग पुष्पा से कंपेयर कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
Ram Charan Upcoming movie

Ram Charan Upcoming movie

Ram Charan Upcoming Movie Peddi First Look: राम चरण की अगली फिल्म का टाइटल 'पेड्डी' (PEDDI) रखा गया है। ये एक पैन इंडिया फिल्म है जिसे डायरेक्टर बुची बाबू सना बना रहे हैं। इसे पहले RC16 कहा जा रहा था। फिल्म को माइथ्री मूवी मेकर्स, सुकुमार राइटिंग्स और वृद्धि सिनेमा के वेंकटा सतीश किलारु मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।

राम चरण की अगली फिल्म पेड्डी का फर्स्ट लुक 

रामचरण ने खुद इनके पोस्टर अपने इंस्टग्राम हैंडल पर शेयर किए हैं। पहले पोस्टर में राम चरण लंबे बाल, बिखरी दाढ़ी, नथ और मुंह में सिगार के साथ बेहद इंटेंस लुक में नजर आ रहे हैं। उनका ये अवतार अब तक के सभी किरदारों से बिल्कुल अलग है।

यह भी पढ़ें: Salman Khan की सुपरहिट मूवी ‘तेरे नाम’ की भिखारन अब बन गई है डायरेक्टर, पहचान पाना हुआ मुश्किल

दूसरे पोस्टर में क्रिकेट बैट के साथ दिखे

दूसरे पोस्टर में राम चरण एक पुराने क्रिकेट बैट को पकड़े हुए गांव के मैदान में खड़े हैं। इससे साफ है कि फिल्म की कहानी गांव की पृष्ठभूमि और खेल से जुड़ी हो सकती है। ये एक इमोशनल और एक्शन से भरपूर ग्रामीण स्टोरी वाली मूवी हो सकती है।

यह भी पढ़ें: Bhabiji Ghar Par Hai फेम आसिफ शेख को दोहरा झटका! तबीयत भी खराब, करीबी लेखक का भी निधन

पेड्डी की स्टारकास्ट 

इस फिल्म में राम चरण के साथ कन्नड़ सुपरस्टार शिव राजकुमार और बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर भी नजर आएंगी। फिल्म में म्यूजिक दे रहे हैं ए. आर. रहमान, सिनेमैटोग्राफी करेंगे आर. रत्नवेलु, एडिटिंग करेंगे नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइन देख रहे हैं अविनाश कोल्ला।

यह भी पढ़ें: DTU में सोनू निगम के शो में हंगामे की सच्चाई आई सामने, सिंगर ने बताई असल बात

PEDDI की हो रही ‘पुष्पा’ से तुलना

राम चरण की ये नई फिल्म और इसका लुक दर्शकों के बीच चर्चा का विषय बन चुका है। इसकी तुलना लोग अल्लु अर्जुन की मूवी पुष्पा से कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इसका लुक कुछ-कुछ पुष्पा जैसा ही है। एक यूजर ने लिखा- 300 करोड़ आराम से कमाएगी। एक ने लिखा- मेगा पावर लोडिंग। बहुत से लोग इस लुक को देख फायर वाली इमोजी भी पोस्ट कर रहे हैं।

गेम चेंजर हुई थी फ्लॉप

वैसे राम चरण की पिछली मूवी गेम चेंजर ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। 450 करोड़ की मूवी ने 182 करोड रुपये ही कमाए थे। अब देखना ये है कि इनकी नई मूवी कितने करोड़ रुपये कमाएगी।