18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

DTU में सोनू निगम के शो में हंगामे की सच्चाई आई सामने, सिंगर ने बताई असल बात

Sonu Nigam News: फेमस सिंगर सोनू निगम ने हाल ही में दिल्ली के एक कॉलेज में लाइव शो किया। कहा जा रहा है कि इस शो के दौरान उन पर पत्थर और बोतलें फेंकी गई। इसकी असलियत अब खुद सिंगर ने बताई है।

2 min read
Google source verification
Sonu-nigam-dtu-concert-hungama-ki-sachchai-bottles-hurdles-controversy

Sonu nigam

Sonu Nigam Concert: मशहूर गायक सोनू निगम ने रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में लाइव परफॉर्मेंस दी। हजारों छात्रों की भीड़ उनके गानों पर झूम उठी। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।

सोनू निगम के लाइव शो में फेंके गए पत्थर?

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सोनू निगम पर परफॉर्मेंस के दौरान पत्थर और बोतलें फेंकी गईं। ये भी कहा गया कि उनके टीम मेंबर को चोट लगी और इसी कारण शो को बीच में रोकना पड़ा। इस पर सिंगर का रिएक्शन आया है।

यही भी पढ़ें: इमरान हाशमी ने जन्मदिन पर दिया फैंस को तोहफा, बताया कब रिलीज होगी Awarapan 2

सिंगर सोनू निगम ने बताई सच्चाई

सोनू निगम ने खुद सामने आकर इन दावों को गलत बताया और पूरी सच्चाई शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- “कुछ मीडिया में जैसा कहा जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं हुआ। न कोई पत्थर फेंका गया, न बोतल। बस एक व्यक्ति ने स्टेज पर एक Vape फेंकी, जो मेरे साथी शुभंकर के सीने पर लगी। मुझे जब इसके बारे में बताया गया, तब मैंने शो थोड़ी देर के लिए रोका और छात्रों से कहा कि अगर ऐसा फिर हुआ तो शो बंद करना पड़ेगा। इसके बाद स्टेज पर सिर्फ एक ‘पूकी बैंड (Pookie band)’ फेंका गया और वो सच में प्यारा था।”

यही भी पढ़ें: तलाक के बाद धनश्री का ये पोस्ट लोगों को नहीं आया पसंद, बोले- जानबूझ के ऐसे…

सिंगर ने ये भी बताया कि उन्होंने मंच से लोगों से क्या अपील की थी। उन्होंने कहा-"मैं यहां आप सभी के लिए अच्छा वक्त बिताने आया हूं। मैं नहीं कह रहा कि आप सिर्फ इंजॉय करें, लेकिन प्लीज ऐसा मत करिए।"

फैंस ने किया शो का भरपूर आनंद

इस छोटी सी घटना के बाद शो दोबारा शुरू हुआ और सोनू निगम ने शानदार परफॉर्मेंस जारी रखी। उन्होंने अपने कई फेमस गानों पर परफॉर्म किया और स्टेज पर माहौल शानदार था। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर भी कुछ वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं, जिनमें छात्र संगीत का आनंद उठाते दिख रहे हैं।


बड़ी खबरें

View All

बॉलीवुड

मनोरंजन

ट्रेंडिंग