
Sonu nigam
Sonu Nigam Concert: मशहूर गायक सोनू निगम ने रविवार को दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी (DTU) में लाइव परफॉर्मेंस दी। हजारों छात्रों की भीड़ उनके गानों पर झूम उठी। सोशल मीडिया पर इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियो तेजी से वायरल हो रही हैं।
कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि सोनू निगम पर परफॉर्मेंस के दौरान पत्थर और बोतलें फेंकी गईं। ये भी कहा गया कि उनके टीम मेंबर को चोट लगी और इसी कारण शो को बीच में रोकना पड़ा। इस पर सिंगर का रिएक्शन आया है।
सोनू निगम ने खुद सामने आकर इन दावों को गलत बताया और पूरी सच्चाई शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट करते हुए लिखा- “कुछ मीडिया में जैसा कहा जा रहा है, वैसा कुछ भी नहीं हुआ। न कोई पत्थर फेंका गया, न बोतल। बस एक व्यक्ति ने स्टेज पर एक Vape फेंकी, जो मेरे साथी शुभंकर के सीने पर लगी। मुझे जब इसके बारे में बताया गया, तब मैंने शो थोड़ी देर के लिए रोका और छात्रों से कहा कि अगर ऐसा फिर हुआ तो शो बंद करना पड़ेगा। इसके बाद स्टेज पर सिर्फ एक ‘पूकी बैंड (Pookie band)’ फेंका गया और वो सच में प्यारा था।”
सिंगर ने ये भी बताया कि उन्होंने मंच से लोगों से क्या अपील की थी। उन्होंने कहा-"मैं यहां आप सभी के लिए अच्छा वक्त बिताने आया हूं। मैं नहीं कह रहा कि आप सिर्फ इंजॉय करें, लेकिन प्लीज ऐसा मत करिए।"
इस छोटी सी घटना के बाद शो दोबारा शुरू हुआ और सोनू निगम ने शानदार परफॉर्मेंस जारी रखी। उन्होंने अपने कई फेमस गानों पर परफॉर्म किया और स्टेज पर माहौल शानदार था। सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर भी कुछ वीडियो क्लिप्स शेयर की हैं, जिनमें छात्र संगीत का आनंद उठाते दिख रहे हैं।
Updated on:
26 Mar 2025 12:13 pm
Published on:
26 Mar 2025 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
