19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरान हाशमी ने जन्मदिन पर दिया फैंस को तोहफा, बताया कब रिलीज होगी Awarapan 2

Awarapan 2 Release Date: इमरान हाशमी ने अपने 46वें जन्मदिन पर फैंस को एक तोहफा दिया। उन्होंने अपनी एक सुपरहिट फिल्म आवारापन के सीक्वल का अनाउंसमेंट किया साथ ही बताया कि कब आएगी ये मूवी।

2 min read
Google source verification
Imran-hashmi-awaraapan-2-announcement and release date

emraan hashmi

Awarapan 2 Release Date Teaser: बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज (24 मार्च) अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उन्होंने अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया पर एक सरप्राइज शेयर किया।

इमरान हाशमी ने 2007 में रिलीज हुई फिल्म आवारापन का सीक्वल आवारापन 2 की घोषणा की है। फिल्म में पहले श्रिया सरन और मृणालिनी शर्मा ने भी काम किया था। हालांकि आवारापन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसे कल्ट क्लासिक का दर्जा मिल गया है और इसके गाने आज भी दर्शकों को पसंद आते हैं।

यह भी पढ़ें: Sikandar में रश्मिका और सलमान खान के एज गैप की उठी बात, भाईजान बोले-बच्चों के साथ भी…

आवारापन 2 का किया ऐलान

इमरान ने एक वीडियो शेयर किया जिसमें आवारापन के कुछ सीन दिखाए गए। वीडियो के अंत में उनका किरदार जागता दिखाई देता है, जबकि आवारापन के अंत में उनका किरदार शिवम मर जाता है। इससे दर्शकों में यह उत्सुकता बढ़ गई है कि कहानी आगे कैसे बढ़ेगी या केवल पहले भाग का सीक्वल होगा।

यह भी पढ़ें: Hina Khan ने रमजान के महीने में शेयर की फनी वीडियो, आप भी कर पाएंगे रिलेट

आवारापन 2  की रिलीज डेट 

इमरान हाशमी ने सोशल मीडिया पर बताया कि आवारापन 2 की रिलीज 3 अप्रैल 2026 को होगी। उन्होंने वीडियो में कैप्शन लिखा- "बस मुझे कुछ और देर जिंदा रख... आवारापन 2 सिनेमाघरों में, 3 अप्रैल 2026।"

क्या श्रिया सरन भी होंगी पार्ट 2 में?

दिलचस्प बात ये है कि पिछले साल इमरान और श्रिया सरन को डिज्नी+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम हुई सीरीज 'शोटाइम' में एक साथ देखा गया था। हालांकि वे साथ नहीं थे, लेकिन दोनों के सीन ने प्रशंसकों को काफी खुश किया था। आवारापन 2 में इमरान मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, जबकि मुख्य अभिनेत्री का नाम अभी घोषित नहीं किया गया है। मगर इस फिल्म का इंतजार फैंस को बेसब्री से है। आने वाले समय में फिल्म की एक्ट्रेस से भी पर्दा उठ जाएगा।