Govinda News: गोविंदा ने अपने परिवार के 11 लोगों की मौत देखी है। एक-एक कर घर के सदस्यों के जाने से और बेटी की मौत से एक्टर पूरी तरह टूट गए थे।
Govinda News: बॉलीवुड के एक्टर गोविंदा का फिल्मी करियर जितना सफल रहा, उतनी ही खराब उनकी पर्सनल लाइफ रही है। एक्टर के अपनी जिंदगी में कई दर्द झेले हैं। परिवार के 11 लोगों की मौत ने गोविंदा को तोड़ कर रख दिया था। गोविंदा के 2 नहीं बल्कि 3 बच्चे थे। उनकी चार महीने की बच्ची की मौत हो गई थी जो प्रीमिच्योर थी। सबको अपनी एक्टिंग से हंसाने वाले गोविंदा ने अपनी जिंदगी में कई करीबी लोगों को खोया है।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, एक इंटरव्यू में गोविंदा ने बताया था कि उन्होंने अपने पिता, मां, दो कजिन्स, जीजा और बहन की मौत देखी है। साथ ही उनके तीनों जीजा की मौत भी हो चुकी है। इसके अलावा उन्होंने घर के जवान बेटे की मौत का दुख भी सहा है। जब उनकी बेटी की मौत हुई उसके बाद उनकी सारी कंपनियां बंद हो गई थीं। उनपर काफी फाइनेंशियल और पर्सनल प्रेशर था, लेकिन इन सब परेशानियों को पीछे छोड़ वो आगे बढ़े और उन्होंने सफलता हासिल की।
गोविंदा के अलावा उनके परिवार के कई सदस्य इस समय फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं। हाल ही में वह अपनी भांजी आरती सिंह की शादी में अपने बेटे के साथ पहुंचे थे। आरती एक टीवी एक्ट्रेस है, कॉमेडियन कृष्णा अभिषेक भी इंडस्ट्री में मशहूर चेहरा हैं, उनकी एक बार भांजी है रागिनी खन्ना, वह भी टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं।