बॉलीवुड

बॉलीवुड में छाया मातम, Lara Dutta के पिता विंग कमांडर L.K. Dutta का निधन

Lara Dutta father Death: बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के पिता एल.के. दत्ता नहीं रहे। शुक्रवार की सुबह अपने पति टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ लारा, मुंबई में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं।

2 min read
May 31, 2025
Lara Dutta Father Death

Lara Dutta Father Passed Away: बॉलीवुड अभिनेत्री लारा दत्ता के पिता, विंग कमांडर (सेवानिवृत्त) एल.के. दत्ता का निधन हो गया है, जिससे फिल्म इंडस्ट्री और उनके प्रशंसकों के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

शुक्रवार सुबह लारा अपने पति, टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति के साथ मुंबई में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इस दौरान लारा बेहद भावुक नजर आईं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिनमें उनके दुख और भावनाओं को साफ देखा जा सकता है।

फैंस सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहे हैं और लारा को इस कठिन समय में हिम्मत दे रहे हैं। उनके पिता भारतीय वायुसेना में विंग कमांडर के पद पर सेवाएं दे चुके थे। लोग उनकी सेवा और समर्पण को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

बता दें लारा दत्ता ने कुछ ही दिन पहले, 12 मई को अपने पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। यह तारीख लारा के लिए खास मायने रखती है, क्योंकि इसी दिन उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब भी मिला था। इंस्टाग्राम पर साझा एक पोस्ट में लारा ने इस दिन से जुड़ी भावनात्मक यादें साझा की थीं।

भावुक हुईं एक्ट्रेस

इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें साझा करते हुए लारा दत्ता ने कैप्शन में लिखा, “कल का दिन भावनाओं से भरा हुआ था… 12 मई मेरे जीवन का एक बेहद खास दिन है। यह सिर्फ मेरे पिता का जन्मदिन ही नहीं, बल्कि उस दिन की भी याद दिलाता है जब 25 साल पहले मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब जीता था। समय सच में पंख लगाकर उड़ जाता है। कल मैंने पापा के जन्मदिन पर एक पूजा की और पूरे मन से उन्हें याद किया। मैं अब और भी ज्यादा महसूस करती हूं कि ज़िंदगी कितनी नाजुक है। इसलिए जो भी उपहार हमें ब्रह्मांड से मिलते हैं, उन्हें दिल से स्वीकार करना और उसके लिए आभारी होना ज़रूरी है। पिछले 25 वर्षों से आप सभी के प्यार और समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद।”

काम के मोर्चे पर लारा जल्द ही फिल्म 'वेलकम' के तीसरे पार्ट 'वेलकम टू द जंगल' में नजर आएंगी। 'वेलकम' के सीक्वल में अक्षय कुमार, दिशा पटानी, रवीना टंडन, फरदीन खान समेत अन्य स्टार्स प्रमुख भूमिकाओं में हैं।

Updated on:
31 May 2025 07:31 pm
Published on:
31 May 2025 05:35 pm
Also Read
View All

अगली खबर