
Entertainment Top 5 News
Entertainment Top 5 News: टीवी-बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक, कल से लेकर अब तक ये रही मनोरंजन जगत की 5 बड़ी खबरें:
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, संजय दत्त स्टारर 'हाउसफुल 5' 6 जून को रिलीज होगी। मूवी को सेंसर बोर्ड की तरफ से यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंसर बोर्ड ने निर्माताओं को फिल्म में कुछ बदलाव करने की सलाह दी है। 'आइटम' और 'हराम' शब्दों को उपयुक्त शब्दों से बदल दिया गया है। फिल्म में 3 दृश्य हटा दिए गए हैं। 'कामुक दृश्यों' वाले सीन को 2 सेकंड कम किया गया है।
कार्तिक आर्यन काफी समय से फिल्म 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। मूवी के सेट से कार्तिक का वीडियो लीक हो गया है, जिसमें अनन्या पांडे की भी झलक भी दिख रही हैं। मूवी को अगले साल वैलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशन की कमान समीर विद्वांस ने संभाली है, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं।
फिल्म '12वीं फेल' की आधिकारिक स्क्रिप्ट पब्लिक डोमेन में जारी की जाएगी। इस कदम से भारतीय सिनेमा में पारदर्शिता लाने और फिल्म निर्माण की प्रक्रिया को समझने में मदद मिलेगी।
पब्लिक डोमेन का मतलब है कि कोई चीज, जैसे किताब, गाना, फिल्म या तस्वीर, अब सभी के लिए मुफ्त और पहुंच में होगी। मतलब, उसे कोई भी बिना अनुमति इस्तेमाल कर सकता है, कॉपी कर सकता है या शेयर कर सकता है। इसमें कोई कॉपीराइट नहीं होता।
विक्रांत मैसी ने कहा, हम सब बहुत खुश हैं कि अब स्क्रीनप्ले सबके साथ बांटा जा रहा है। मुझे उम्मीद है कि फिल्म के शौकीन लोग इसे पसंद करेंगे और समझ पाएंगे कि पूरी टीम ने इस फिल्म को बनाने में कितनी मेहनत की है।"
मेधा शंकर ने कहा, "मैं वो दिन कभी नहीं भूलूंगी, जब मैंने पहली बार '12वीं फेल' की स्क्रिप्ट हाथ में ली थी। असली सीन में उनके डायलॉग ज्यादा थे, लेकिन जो फाइनल सीन फिल्म में रखा गया, वो उन्हें पूरी तरह सही और असरदार लगा।
निर्देशक संतकुमार की रोमांटिक क्राइम ड्रामा 'रसवती' को फ्रांस में नाइस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता खंड में पांच श्रेणियों में नामांकित किया गया है। फिल्म में अर्जुन दास और तान्या रविचंद्रन मुख्य भूमिका में हैं। इस फिल्म के लिए अभिनेता अर्जुन दास को 15वें दादा साहब फाल्के फिल्म महोत्सव में सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला था। फिल्म को 700 से अधिक फिल्मों में से चुना गया था। समीक्षकों ने इस फिल्म की बहुत तारीफ की है। फिल्म ने लंदन अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव 2025 में सर्वश्रेष्ठ साउंड डिजाइन का पुरस्कार जीता था।
बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी अब हॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। वह हॉरर-एक्शन फिल्म ‘होलीगार्ड्स’ में नजर आएंगी। खास बात यह है कि फिल्म को एक ऑस्कर विजेता निर्देशक निर्देशित कर रहे हैं।
Updated on:
31 May 2025 04:17 pm
Published on:
31 May 2025 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
