Chandu Champion Vs Ishq Vishq Rebound: इश्क विश्क रिबाउंड रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पीटती नजर आ रही है। वहीं चंदू चैंपियन कछुए की चाल चल रहा है।
Box Office Collection: पश्मीना रोशन, रोहित सराफ और जिब्रान खान अभिनीत ‘इश्क विश्क रिबाउंड’ बीते शुक्रवार को बड़े पर्दे पर रिलीज हो चुकी है। दो दिन के बाद बॉक्स ऑफिस पर यह मूवी कुछ खास कमाई नहीं कर सकी है। पहले दिन शुक्रवार को फिल्म ने 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया था जबकि शनिवार को फिल्म ने एक करोड़ 15 लाख रुपये का कलेक्शन किया। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई दो करोड़ 15 लाख रुपये हो गई है जो देखा जाए तो फिल्म मेकर्स के लिए यह संतोषजनक नहीं है।
कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर सकी। यह एक बड़ी बजट की फिल्म थी, फिल्म मेकर्स को इस मूवी से कमाई की अच्छी उम्मीद थी।
चंदू चैंपियन की बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो पहले हफ्ते में इस फिल्म ने 35.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। वहीं इस फिल्म ने दूसरे शनिवार को चार करोड़ 85 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 42.75 करोड़ रुपये हो गई है।