बॉलीवुड

चंकी पांडे ने कंफर्म किया अनन्या-आदित्य का रिलेशनशिप! जानें क्या बोले एक्टर

चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडेय का नाम लंबे समय से आदित्य रॉय कपूर के साथ जुड़ रहा है। हाल ही में हुए एक इंटरव्यू में चंकी पांडे ने दोनों के रिश्ते पर कई सवालों के जवाब दिए।आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।

less than 1 minute read
Apr 23, 2024

अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर अपने रिलेशनशिप की खबरों की वजह से अक्सर चर्चा में रहती हैं। हालांकि, दोनों ने रिश्ते को अभी तक कंफर्म नहीं किया है। मगर हाल ही में अनन्या के पिता एक्टर चंकी पांडे ने दोनों के साथ होने के सवाल पर कुछ ऐसा कहा है कि लोग अनन्या और आदित्य के रिलेशनशिप को कंफर्म ही मान रहे हैं।

अनन्या -आदित्य के बारे में बोले चंकी पांडे

एक इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे से अनन्या -आदित्य से जुड़ा सवाल किया गया। उनसे पूछा गया कि अनन्या अलग-अलग इंटरव्यू में आदित्य का नाम लेती दिखती हैं, तो आपको उससे कोई दिक्कत तो नहीं है। इस सवाल के जवाब में चंकी पांडे ने कहा, ''मेरी बेटी 25 साल की है और मुझसे ज्यादा पैसे कमा रही है। अनन्या जो भी करना चाहती है उनके पास आजादी है।"


यह भी पढ़ें: 12 साल छोटी पाकिस्तानी एक्ट्रेस को डेट कर रहे रैपर बादशाह! वायरल हो रहीं तस्वीरें

चंकी पांडे को है बेटी अनन्या पर गर्व

इंटरव्यू के दौरान चंकी पांडे ने कहा "मुझे अनन्या पर सबसे ज्यादा गर्व तब हुआ, जब उसे पहली फिल्म मिली। अनन्या को ऑडिशन के लिए बुलाया गया और मूवी मिल भी गई।"

Published on:
23 Apr 2024 08:25 am
Also Read
View All

अगली खबर