बॉलीवुड

OTT Release: अनन्या पांडे की मूवी CTRL का ट्रेलर हुआ रिलीज, AI ने लाइफ में फैलाई दहशत

CTRL Trailer: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे की आने वाली फिल्म सीटीआरएल का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

2 min read
Sep 25, 2024

CTRL OTT Release: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे फिल्म सीटीआरएल का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। झकझोर कर रख देने वाली इस मूवी की स्टोरी में अनन्या एक ऐसी लड़की के किरदार में नजर आएंगी, जो सुलझी हुई है, तो उसमें कुछ उलझन भी है।

इस फिल्म में उनके साथ विहान सामत भी लीड रोल में हैं, जो उनके बॉयफ्रेंड बने हैं। ट्रेलर की शुरुआत में स्क्रीन पर सीटीआरएल एप को टाइप करते दिखाया गया है। इसके साथ निर्देश दिए गए हैं, 'अपने जीवन को कंट्रोल करें, अकाउंट बनाएं'।

सीटीआरएल का ट्रेलर

अनन्या पांडे इस एप पर जाती हैं तो AI पूछता है, 'क्या आप जानता हैं कि मैं आपकी सेवा में क्या कुछ कर सकता हूं?' अनन्या पांडे अपनी जिंदगी के किसी बुरे दौर में हैं और रोते हुए कहती हैं, 'मेरे जीवन का कंट्रोल ले लो'। इसके बाद अनन्या की एआई वर्जन नेला एकदम हंसते-मुस्कुराते और नाचते हुए हाजिर होती है।

सीटीआरएल की रिलीज डेट

इसके बाद जो होता है, काफी दिलचस्प और हैरान करने वाला है। Netflix इंडिया के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट साझा कर ट्रेलर रिलीज की जानकारी दी गई है। इसके साथ लिखा है, 'अपने जीवन को कंट्रोल करिए'। निखिल द्विवेदी और आर्य मेनोन द्वारा निर्मित तथा विक्रमादित्य मोटवानी द्वारा लिखित एवं निर्देशित फिल्म ‘सीटीआरएल’ 04 अक्टूबर को नेटफ्लिक्स प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी।

Updated on:
26 Sept 2024 01:11 pm
Published on:
25 Sept 2024 02:56 pm
Also Read
View All

अगली खबर