बॉलीवुड

Udaipur Files: दो दिन बाद दिल्ली हाईकोर्ट में तय होगी ‘उदयपुर फाइल्स’ की किस्मत; जानें ताजा अपडेट

Udaipur Files: कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ विवादों में घिरी हुई है। फिल्म की रिलीज को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में आज सुनवाई हुई।

2 min read
Jul 28, 2025
‘उदयपुर फाइल्स’ को लेकर बड़ा अपडेट; अब जानें कब होगी सुनवाई

Udaipur Files Latest Update: राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स’ की रिलीज पर सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। कोर्ट ने कहा कि अब इस मामले की अगली सुनवाई 30 जुलाई को होगी।

सुनवाई के दौरान कोर्ट को बताया गया कि सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने फिल्म में कुछ बदलाव करने के बाद, इसे दोबारा सेंसर बोर्ड (CBFC) से सर्टिफिकेट लेने को कहा है। चूंकि यह प्रक्रिया वक्त लेगी, इसलिए फिलहाल फिल्म की रिलीज रोक दी गई है।

ये भी पढ़ें

जब हरिहरन के पैर छूने लगे थे पुष्कर के ब्रह्मा मंदिर के पुजारी, हनुमान चालीसा से जुड़ा है किस्सा

कोर्ट का स्पष्टीकरण

फिल्म के निर्माता की ओर से सीनियर एडवोकेट गौरव भाटिया ने कोर्ट में कहा कि मंत्रालय की सिफारिशों के अनुसार फिल्म में छह कट लगाए गए हैं और डिस्क्लेमर में भी बदलाव किया गया है।

उदयपुर फाइल्स फिल्म का पोस्टर। (सोर्स- @janifirefoxfilms)

उन्होंने बताया कि पहले सीबीएफसी ने फिल्म को 55 कट के साथ मंजूरी दी थी, लेकिन अब नए बदलावों के बाद दोबारा सर्टिफिकेशन की जरूरत है। इस पर कोर्ट ने स्पष्ट किया कि जल्दबाजी की जरूरत नहीं है और सर्टिफिकेशन पूरा होने के बाद ही फिल्म रिलीज हो सकती है।

सत्य घटना पर आधारित है फिल्म

'उदयपुर फाइल्स' एक ऐसी फिल्म है जो 2022 में उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड पर बनी है। इस मामले में मोहम्मद रियाज और मोहम्मद गौस को आरोपी बनाया गया था। उन पर आरोप है कि उन्होंने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जवाब में हत्या की थी।

इस फिल्म के खिलाफ जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी और केस के एक आरोपी मोहम्मद जावेद ने कोर्ट में याचिका लगाई है। उनका कहना है कि फिल्म मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करती है और इससे केस की जांच पर असर पड़ सकता है।

30 जुलाई को दिल्ली हाईकोर्ट में फैसला

सुप्रीम कोर्ट ने पहले याचिकाकर्ताओं को दिल्ली हाईकोर्ट में जाने का निर्देश दिया था। कोर्ट ने यह भी कहा था कि मंत्रालय के फैसले को चुनौती दी जा सकती है। अब सभी की नजरें 30 जुलाई की सुनवाई पर टिकी हैं, जहां यह तय होगा कि फिल्म को रिलीज की अनुमति मिलेगी या नहीं।

ये भी पढ़ें

Viral Video: दुनिया के सबसे ऊंचे डैम पर खतरनाक स्टंट करते दिखे करण टैकर, देख कर उड़ जाएंगे होश

Also Read
View All

अगली खबर