Deva Box Office Collection Day 1: फिल्म 'देवा' के पहले दिन के आंकड़े आ गए हैं। इसने ओपनिंग पर ही महाकाय कलेक्शन कर दिया है।
Deva Box Office Collection Day 1: शाहिद कपूर की फिल्म 'देवा' 31 जनवरी को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन ही दर्शकों के साथ ही मेकर्स को भी खुश कर दिया है। शाहिद के खूंखार लुक के फैंस दीवाने हो गए है। फिल्म ने ओपनिंग पर धूम मचा दी है। यह एक थ्रिलर- एक्शन फिल्म है। इसमें शाहिद राउडी अवतार में नजर आ रहे हैं। शाहिद कपूर के साथ फिल्म में एक्ट्रेस पूजा हेगड़े मुख्य भूमिका में हैं, जो एक इनवेस्टिगेटिव रिपोर्टर की भूमिका में हैं। पहले दिन की कमाई देख मेकर्स भी खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। आइये जानते हैं शाहिद और पूजा की फिल्म ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा रंग जमाया है।
फिल्म 'देवा' को जबरदस्त टक्कर देने के लिए इन दिनों थिएटर में अक्षय कुमार की फिल्म स्काई फोर्स भी जमी हुई है। वह भी शानदार कमाई कर रही है और स्काई फोर्स ने 1 हफ्ते में 89.27 करोड़ रुपए का प्रचंड कलेक्शन कर लिया है। अब वहीं, 'देवा' ने भी रिलीज के पहले दिन यानी 31 जनवरी शुक्रवार को 5 करोड़ रुपए का शानदार कलेक्शन किया है। अब मेकर्स को उम्मीद है कि फिल्म 'देवा' वीकेंड पर गर्दा उड़ा देगी और स्काई फोर्स को भी पीछे छोड़ देगी।
फिल्म 'देवा' में शानदार रिव्यू मिल रहे है। इस फिल्म में शाहिद कपूर एक पुलिस ऑफिसर बने हैं और वह एक हाई-प्रोफाइल केस की जांच करता है और अपने ऑफिस में चल रही साजिशों का पर्दाफाश करता है। एक्शन सीन्स के साथ इसमें शाहिद कपूर और पूजा हेगड़े का रोमांस भी फैंस को पसंद आ रहा है। वहीं, फिल्म का बजट लगभग 50 करोड़ बताया जा रहा है।‘देवा’ की रिलीज के बाद शाहिद कपूर अपनी अगली फिल्म ‘अर्जुन उस्तरा’ में नजर आने वाले हैं, जिसकी शूटिंग पहले ही शुरू हो चुकी है।