बॉलीवुड

तलाक के बाद धनश्री ने पोस्ट में बताई अपनी और चहल की कहानी! मंगलसूत्र पहने आईं नजर

Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce: धनश्री और युजवेंद्र चहल के तलाक की वजह सामने नहीं आई है, लेकिन अब जो धनश्री ने इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर किया है वह काफी कुछ बता रहा है।

2 min read
Mar 22, 2025
Dhanashree Verma Instagram

Dhanashree Verma Instagram: कोरियाोग्राफर धनश्री और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल का तलाक हुए 48 घंटे बीच चुके हैं, जहां चहल ने सोशल मीडिया से दूरी बनाई हुई है वहीं धनश्री दिल खोलकर अपनी बात रख रही हैं। उनका लेटेस्ट पोस्ट सीधे उनकी और चहल के तलाक की असली वजह बता रहा है। फैंस पोस्ट देखकर काफी हैरान हो रहे हैं, उनका कहना है कि वो ये सब पहले से जानते थे। धनश्री तो चहल से प्यार करती थी, लेकिन चहल ने अपनी पत्नी का दिल तोड़ा है उसे धोखा दिया है। पोस्ट में धनश्री एक सिंपल औरत की तरह नजर आ रही हैं और उन्होंने गले में मंगलसूत्र भी पहना हुआ है। साथ ही वह काफी रो भी रही हैं। धनश्री का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से तलाक की असली वजह बताई? (Dhanashree Verma Instagram)

धनश्री और युजवेंद्र चहल के प्यार की कहानी तो हर कोई जानता है, लेकिन दोनों के रिश्ते में दरार क्यों और कैसे आई ये किसी को मालूम नहीं है, लेकिन धनश्री ने अपने पोस्ट से साफ जाहिर कर दिया है कि उनका और चहल का तलाक क्यों हुआ है? धनश्री का एक गाना इन दिनों खूब चर्चा में हैं। "देखा जी देखा मैंने" जिसमें उन्होंने एक सिंपल औरत का रोल प्ले किया है जिसका पति उसे किसी और के लिए धोखा दे रहा है। वह दूसरी औरत के चक्कर में अपनी शादीशुदा जिंदगी तबाह कर लेता है, लेकिन अब इस गाने के आगे के पार्ट को धनश्री ने तलाक के 24 घंटे बाद शेयर किया है। वह मंगलसूत्र पहने घर के गार्डन में खड़ी है। उनके पति यानी उनके को- स्टार आते हैं और उन्हें थप्पड़ मारते हैं और फिर धनश्री एक लड़की के साथ अपने पति को पकड़ लेती है और फिर अपनी शादी तोड़ देती है। अपना मंगलसूत्र उतार देती है। साथ ही ये गाना उस दिन और उस समय आया जिस दिन धनश्री और चहल का तलाक पर फैसला आने वाला था।

धनश्री के गाने में दिखा पति का पत्नी को धोखा देना (Yuzvendra Chahal Dhanashree Verma Divorce)

इस गाने के वीडियो को देखने के बाद फैंस इसे धनश्री और चहल की प्यार की और तलाक की कहानी से जोड़कर देख रहे हैं। उनका कहना है कि आरजे महविश के चक्कर में पड़कर युजवेंद्र ने पत्नी धनश्री को धोखा दिया है और उनका दिल तोड़ा है। धनश्री अब ये बात खुलकर नहीं बता सकतीं इसलिए उन्होंने अपने गाने और पोस्ट के जरिए फैंस को बताया है। एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, "क्या वाकई युजवेंद्र चहल ने खुद अपने हाथों से अपना घर खराब कर लिया।” दूसरे ने लिखा, “ये तो होना ही था कहा हमारे चहल भाई और कहां एक डांसर धनश्री।” तीसरे ने लिखा, “धनश्री तुम निराश मत हो जिसका कोई नहीं होता उसका भगवान होता है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “धनश्री ने ये सब एलिमनी के लिए किया था।”

Also Read
View All

अगली खबर