Dharmendra Video On Sunny Deol Film Jaat: एक्टर धर्मेंद्र ने फिल्म जाट पर कुछ ऐसा रिएक्शन दिया कि वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। इसका वीडियो मिनटो में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
Sunny Deol Movie Jaat: बॉलीवुड के हीमैन धर्मेंद्र के बेटे सनी देओल ने लंबे अरसे बाद इंडस्ट्री में अपनी जगह बना ली है। सनी देओल की फिल्म जाट 10 अप्रैल यानी आज गुरुवार को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हो गई है। फिल्म को दर्शक पहले दिन पहले शो से अच्छा रिस्पांस दे रहे हैं। वह फिल्म जाट को सनी देओल की अगली ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं। ऐसे में उनके पिता यानी धर्मेंद्र का भी एक वीडियो सामने आया है इसमें वह भांगड़ा कर रहे हैं।
धर्मेंद्र का जो भांगड़ा करते हुए वीडियो वायरल हुआ है वह 9 अप्रैल का है। दरअसल, सनी देओल की जाट की रिलीज से एक दिन पहले बुधवार को फिल्म की एक स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई सितारें पहुंचे थे। वहीं सनी देओल के पिता लेजेंड्री एक्टर धर्मेंद्र भी फिल्म की स्क्रीनिंग में पहुंचे। वह अपने बड़े बेटे सनी देओल की नई फिल्म जाट को लेकर काफी खुश दिखे। जैसे ही धर्मेंद्र ने थिएटर में एंट्री ली उन्होंने ढोल की थाप सुनी और वो खुद को डांस करने से रोक नहीं पाए।
89 साल के धर्मेंद्र ने बेटे की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग से पहले ही अपनी खुशी जाहिर कर दी और वह जमकर डांस करने लगे। धर्मेंद्र की एनर्जी देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गए। डांस के बाद धर्मेंद्र ने पैपराजी को पोज भी दिए। उन्होंने ब्लैक और ब्राउन कलर की शर्ट के साथ मैचिंग ब्लैक पैंट पहनी हुई थी। धर्मेंद्र ने कैप से अपना लुक कंप्लीट किया था। इस वीडियो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
बता दें, धर्मेंद्र अक्सर अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और अपने परिवार की हर बात फैंस के साथ शेयर करते नजर आते हैं। वहीं, उनके चाहने वाले भी उन्हें काफी प्यार देते हैं। कुछ समय पहले ही धर्मेंद्र की आंख की सर्जरी हुई थी और उनका हॉस्पिटल से बाहर आते हुए एक वीडियो भी सामने आया था। इसके बावजूद वह बेटे की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में पहुंचे।