बॉलीवुड

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की शादी को हुए 45 साल, बेटी ईशा देओल ने शेयर की रेयर फोटो

Dharmendra And Hema Malini: धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की शादी को 45 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बड़ी बेटी ईशा देओल ने एक प्यारी पोस्ट शेयर की है।

2 min read
May 02, 2025
धर्मेंद्र, हेमा मालिनी, ईशा देओल

Dharmendra And Hema Malini: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र और ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी की शादी को 45 साल पूरे हो गए हैं। इस खास मौके पर उनकी बेटी ईशा देओल ने सोशल मीडिया पर अपने माता-पिता को शुभकामनाएं दीं।

ईशा देओल ने शेयर की रेयर फोटो

ईशा देओल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दो तस्वीरें पोस्ट कीं। पहली तस्वीर में धर्मेंद्र और हेमा मालिनी एक-दूसरे को प्यार से देखते नजर आ रहे हैं। हेमा मालिनी ने धर्मेंद्र के गाल पर हाथ रखा हुआ है और दोनों मुस्कुरा रहे हैं।

दूसरी तस्वीर में पूरा परिवार साथ में नजर आ रहा है। इस फोटो में ईशा, अहाना, हेमा और धर्मेंद्र एक फ्रेम में दिखाई दे रहे हैं।

फैंस ने लुटाया प्यार

ईशा ने पोस्ट के साथ लिखा-"हैप्पी एनिवर्सरी मम्मा और पापा। आप मेरी दुनिया हो। मैं आपसे बहुत प्यार करती हूं।" ईशा की इस पोस्ट पर फैंस ने ढेर सारे कमेंट्स किए। किसी ने लिखा- "खूबसूरत जोड़ी को शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं।" एक अन्य यूजर ने कहा- "मिस्टर और मिसेज देओल को सालगिरह की हार्दिक बधाई।"

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की प्रेम कहानी

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की पहली मुलाकात 1970 में आई फिल्म 'तुम हसीन मैं जवां' के सेट पर हुई थी। दोनों ने कई फिल्मों में साथ काम किया और धीरे-धीरे एक-दूसरे के करीब आ गए। धर्मेंद्र उस समय पहले से शादीशुदा थे और उनकी पत्नी प्रकाश कौर तलाक देने को तैयार नहीं थीं। इसके बाद धर्मेंद्र ने इस्लाम धर्म स्वीकार किया और 1980 में हेमा मालिनी से शादी की।

ईशा और अहाना देओल  

धर्मेंद्र और हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं- ईशा और अहाना। दोनों ही शास्त्रीय नृत्य में पारंगत हैं और मां हेमा के साथ कई बार मंच पर प्रस्तुति दे चुकी हैं।

Updated on:
02 May 2025 10:58 am
Published on:
02 May 2025 10:56 am
Also Read
View All

अगली खबर