बॉलीवुड

Dharmendra ने शेयर की रेखा की पुरानी तस्वीर, हुई वायरल, मानते हैं परिवार का हिस्सा

Dharmendra: एक्टर धर्मेंद्र ने रेखा की पुरानी तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की है।

2 min read
Nov 17, 2024

Dharmendra And Rekha: 88 वर्षीय दिग्गज बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र आखिरी बार शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' और पिछले साल रिलीज करण जौहर के फैमिली-ड्रामा ‘रॉकी ​​और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आए थे।

उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पुरानी तस्वीर शेयर की है, जिसमें वो सदाबहार अभिनेत्री रेखा के साथ खूबसूरत पल बिताते नजर आ रहे हैं। ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर के साथ उन्होंने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है।

सोशल मीडिया पर अक्सर सक्रिय रहने वाले फिल्म जगत के दिग्गज अभिनेता और ‘ही-मैन’ के नाम से मशहूर धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर लिखा “दोस्तों, रेखा हमेशा हमारे परिवार की लाडली रहेंगी।”

रेखा की पुरानी तस्वीर की शेयर

तस्वीर में रेखा अभिनेता धर्मेंद्र के गाल को मुस्कुराते हुए छूती नजर आ रही हैं। ‘शोले’ स्टार की इस पोस्ट को प्रशंसकों का भी ढेर सारा प्यार मिला और लोगों ने कमेंट सेक्शन पर जमकर तारीफ की।धर्मेंद्र और रेखा ने साथ में कई फिल्में की हैं।

धर्मेंद्र और रेखा की फिल्में

इस लिस्ट में ‘राम बलराम’, ‘कर्तव्य’, ‘कहानी’, ‘कसम सुहाग की’, ‘कहानी किस्मत की’, 'बाजी', 'कर्तव्य', 'जान हथेली पर' और 'झूठा सच' भी है। दोनों की जोड़ी को पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है और उन्हें दर्शकों से काफी प्यार भी मिला।

धर्मेंद्र की फिल्में

धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री को 'शोले', 'धरम वीर', 'प्रतिज्ञा', ‘आया सावन झूम के', 'जीवन मृत्यु', 'सीता और गीता', 'ड्रीम गर्ल' जैसी शानदार फिल्में दी हैं।

Updated on:
17 Nov 2024 04:26 pm
Published on:
17 Nov 2024 04:14 pm
Also Read
View All

अगली खबर