बॉलीवुड

एक्शन फिल्में करना चाहती हैं जॉन की ये अभिनेत्री

हाल में अभिनेत्री ने मीडिया से की बातचीत

2 min read
Feb 03, 2019
Diana Penty

Cocktail Movie की अभिनेत्री Diana Penty का कहना है कि वह एक थ्रिलर और 'फुल एक्शन फिल्म' में काम करना पसंद करेंगी। डायना ने मीडिया से बातीचीत के दौरान कहा, 'मैं ऐसी फिल्मों को चुन कर सबसे ज्यादा उत्साहित होती हूं, जो एक-दूसरे से बिल्कुल अलग हों, जो एक कलाकार के रूप में आपको हर बार अलग तरह की भूमिकाएं निभाने को देती हों। ये आपको अपने आराम क्षेत्र से बाहर कदम रखने और आपको ऐसे किरदार निभाने का मौका देती हैं, जो इससे पहले आपने कभी नहीं निभाए थे, ऐसी शैली जिसमें पहले आपने काम नहीं किए थे।'

'परमाणु : द स्टोरी ऑफ पोखरण' की अभिनेत्री ने कहा, 'यह चुनौतीपूर्ण हो सकता है और यही वह चीज है, जो मुझे एक कलाकार के रूप में प्रेरित करती है और जब मैं हर तरह की शैली और फिल्मों में काम करने के लिए तैयार हूं। मैं थ्रिलर फिल्मों और एक्शन फिल्म में काम करना पसंद करूंगी।'

यह पूछने पर कि एक सफल कलाकार होने का श्रेय क्या वह अपने कैटवॉक के दिनों को देती हैं?उन्होंने कहा, 'बिल्कुल, मैं आज जहां भी हूं अपने मॉडलिंग की वजह से हूं और मैं हमेशा उसके लिए आभारी रहूंगी।'

Published on:
03 Feb 2019 06:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर