बॉलीवुड

ED के रडार पर बॉलीवुड का फेमस एक्टर, पहले घर पर 14 घंटे तक छापेमारी, अब एक्टर से पूछताछ जारी

Dino Morea: अभिनेता डिनो मोरिया प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर पहुंचे हैं। अधिकारी उनसे पूछताछ कर रहे हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

2 min read
Jun 12, 2025
अभिनेता डिनो मोरिया (फोटो सोर्स: डिनो मोरिया इंस्टाग्राम)

Money Laundering Case: ‘राज’ फेम एक्टर डिनो मोरिया (Dino Morea) एक बार फिर मुश्किलों में हैं। मीठी नदी घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में एक्टर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के रडार पर हैं। घोटाला को लेकर अभिनेता डिनो मोरिया को 7 जून को ईडी ने समन भेजा था। ऐसे में उन्हें आज पेश होना था। ताजा जानकारी के मुताबिक जांच एजेंसी मिले कुछ अहम सबूतों के आधार पर एक्टर से सवाल-जवाब कर रही है।

बता दें इससे पहले 6 जून को डिनो मोरिया के बांद्रा स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी की थी, जो करीब 14 घंटे तक चली थी। इसके अलावा, ईडी ने मुंबई और कोच्चि में 15 से ज्यादा ठिकानों पर कार्रवाई की, जिसमें डिनो के भाई सैंटिनो, ठेकेदारों और बीएमसी अधिकारियों के परिसर शामिल थे।

सात घंटे तक पूछताछ

सूत्रों के मुताबिक, अभिनेता डिनो मोरिया (Dino Morea) के अलावा बीएमसी के सहायक अभियंता (Assistant Engineer) प्रशांत रामुगडे सहित कई अन्य लोगों के ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने छापेमारी की थी। इसी मामले में डिनो मोरिया 28 मई को आर्थिक अपराध शाखा (EOW) के समक्ष पेश हुए, जहां उनसे करीब सात घंटे तक पूछताछ की गई। इस दौरान अधिकारियों ने उनसे कई महत्वपूर्ण सवाल पूछे, जिनके उन्होंने जवाब दिए।

इससे पहले 26 मई को भी डिनो मोरिया से इसी मामले में पूछताछ की गई थी। ईओडब्ल्यू के अधिकारियों का कहना है कि डिनो मोरिया को तलब करने की वजह यह थी कि जांच के दौरान उनके और उनके भाई सैंटिनो मोरिया की केतन कदम से कई बार टेलीफोन पर बातचीत के रिकॉर्ड सामने आए हैं। केतन कदम इस मामले के मुख्य आरोपी हैं, और इन कॉल डिटेल्स की पड़ताल करना जांच का अहम हिस्सा है।

क्या है आरोप?

मीठी नदी की सफाई में इस्तेमाल की गई मशीनों; जैसे कीचड़ हटाने वाली और गहराई तक खुदाई करने वाली मशीनों के किराए में लेने वाले रुपयों का दुरुपयोग हुआ है। कहा जा रहा है कि इस कार्य के लिए बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) ने कोच्चि की कंपनी मैटप्रॉप टेक्निकल सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड से मशीनें लीं, लेकिन इसके लिए वास्तविक दरों से कहीं अधिक रकम अदा की गई।

जांच अधिकारियों के मुताबिक, इस कथित घोटाले को बीएमसी के कुछ अधिकारियों और मैटप्रॉप कंपनी के कर्मचारियों ने आपसी मिलीभगत से अंजाम दिया। मामले में केतन कदम और उसके सहयोगी जय जोशी पर बीएमसी को फर्जी और बढ़ा-चढ़ाकर बिल देने का आरोप है, जिससे निगम को आर्थिक नुकसान हुआ।

फिलहाल अभिनेता डिनो मोरिया को इस मामले में आरोपी नहीं ठहराया गया है। हालांकि पुलिस ने स्पष्ट किया है कि गिरफ्तार आरोपियों के साथ उनके संबंधों को समझना जरूरी है। इसी कारण उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया गया है।

Published on:
12 Jun 2025 04:27 pm
Also Read
View All

अगली खबर