Don 3: रणवीर सिंह की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो गई है। आइए लेटेस्ट अपडेट जानते हैं।
Don 3 Update: रणवीर सिंह और कियारा आडवाणी की अपकमिंग फिल्म 'डॉन 3' सुर्खियों में बनी हुई है। अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है। खबर है कि इस फिल्म में एक नई एक्ट्रेस की एंट्री हो चुकी है। फरहान अख्तर के डायरेक्शन में बन रही इस फिल्म में यह नई एक्ट्रेस आइटम सॉन्ग में डांस करती नजर आ सकती हैं।
फिल्म 'डॉन 3' के आइटम सॉन्ग में साउथ की एक्ट्रेस शोभिता धुलिपाला नजर आएंगी। जी न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर फरहान ने शोभिता से आइटम सॉन्ग में डांस के लिए संपर्क किया है। दोनों के बीच बातचीत चल रही है। कहा जा रहा है कि शोभिता डॉन 3 में आइटम डांस करने के लिए तैयार भी हो गई है। फिलहाल मेकर्स की तरफ से इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट होना बाकी है।
यह भी पढ़ें: तलाक के 3 साल बाद नागा चैतन्य ने शोभिता धुलिपाला संग की सगाई, पिता नागार्जुन ने शेयर की फर्स्ट फोटो
कुछ दिनों पहले शोभिता धुलिपाला अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में थीं। उन्होंने 8 अगस्त को सामंथा रुथ प्रभु के एक्स-हस्बैंड और एक्टर नागा चैतन्य से सगाई की है। कपल की सगाई की फोटोज भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थी।