करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी को लगभग 12 साल हो चुके हैं। दोनों के बीच में गजब की बॉन्डिंग देखने को मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कई लोगों ने करीना को सैफ से शादी ना करने की सलाह दी थी।
करीना कपूर (Kareena Kapoor) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) की शादी 16 अक्टूबर 2012 को हुई थी। जब करीना ने सैफ से शादी करने का फैसला किया तो कई लोगों ने उन्हें सैफ से शादी ना करने की राय दी थी। उस वक्त करीना ने किसी की नहीं सुनी थी।
एक इंटरव्यू में करीना ने बताया था कि जब उन्होंने सैफ से शादी का फैसला लिया तो ढेर सारे लोग शादी के फैसले के खिलाफ थे। करीना ने कहा, 'उस वक्त कई लोगों ने कहा था कि शादी मत करो। लोगों की राय थी कि शादी करके सब कुछ खत्म हो जाएगा। लेकिन मैंने किसी की नहीं सुनी और शादी की।'
करीना ने बताया, 'सभी कह रहे थे - शादी मत करना वरना करियर खत्म हो जाएगा। फिर मैंने कहा करियर ही खत्म होना ना जान तो नहीं जाएगी ना। मैं सैफ से प्यार करती थी। मैं शादी इसलिए ना करती क्योंकि मुझे कुछ फिल्मों के ऑफर ना मिलते। तो ऐसा ही सही। बल्कि शादी के बाद मुझे कई अच्छी फिल्मों के ऑफर मिले।'
सैफ से पहले करीना शाहिद कपूर को डेट कर रही थीं। शाहिद से ब्रेकअप के बाद करीना ने सैफ के साथ 'टशन' मूवी की। मूवी की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ गईं। करीना और सैफ के दो बच्चे हैं तैमूर और जेह। वर्कफ्रंट की बात करें तो करीना हाल ही में 'क्रू' में नजर आई थीं।