बॉलीवुड

पति से तलाक के बाद हैप्पी हैं धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल, OTT से करेंगी बॉलीवुड में कमबैक

Esha Deol: धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल का तलाक हो चुका है। उन्होंने कहा कि वो अब खुश हैं और जल्द वापसी करेंगी।

2 min read
May 15, 2024

Esha Deol: धर्मेंद्र की बेटी ईशा देओल शादी के 11 साल बाद भरत तख्तानी से तलाक के कारण सुर्खियों में थीं। अब एक्‍ट्रेस ने कहा है कि वह अपनी अपकमिंग प्रोजेक्ट्स में काम करने को लेकर बेहद खुश हैं।

ईशा देओल ने मुंबई में एक पौधरोपण अभियान में शामिल होने के दौरान अपनी आगामी प्रोजेक्ट्स के बारे में बात की।

ईशा देओल की लास्ट वेब सीरीज

पिछली बार OTT सीरीज, 'हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा' में सुनील शेट्टी के साथ नजर आने वाली एक्ट्रेस ने बताया, "मैं आगामी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हूं। उसके लिए बहुत जल्द घोषणाएं की जाएंगी। मैं केवल इतना ही कह सकती हूं कि मैं काम करके बहुत खुश हूं।"

'नो एंट्री' एक्ट्रेस ने पेड़ लगाने के महत्व के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "पेड़ लगाना एक अद्भुत एहसास है क्योंकि यह हमारे लिए नहीं बल्कि हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए है।"

एक्ट्रेस ने कहा, "कल, हमने मुंबई में एक भयानक तूफान देखा। इससे पहले, दुबई में भारी बारिश के कारण बाढ़ आ गई थी। ये सभी प्रकृति की ओर से उसकी सुंदरता को बनाए रखने के लिए एक आह्वान है।''


ईशा देओल ने वृक्षारोपण का समझाया महत्व

धर्मेंद्र (Dharmendra) की बेटी ईशा ने कहा, ''आजकल अधिक से अधिक पेड़ काटे जा रहे हैं और शहरी जीवन के बहाने नई इमारतों का निर्माण किया जा रहा है। यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी आने वाली पीढ़ियों के लिए अधिक से अधिक पेड़ लगाएं।''

Updated on:
15 May 2024 11:31 am
Published on:
15 May 2024 11:29 am
Also Read
View All

अगली खबर