बॉलीवुड

रणदीप हुड्डा का फोटो देख फैंस ने पकड़ा माथा, कहा- ये क्या कर लिया…

Randeep Hooda Viral Photo: रणदीप हुड्डा का लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर धड़ल्ले से वायरल हो रहा है। तस्वीर में एक्टर आधे गंजे नजर आ रहे हैं।

2 min read
Jun 24, 2025
रणदीप हुड्डा का लेटेस्ट फोटो इंटरनेट पर वायरल। (फोटो सोर्स: एक्टर रणदीप हुड्डा इंस्टाग्राम)

Randeep Hooda: बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अपना नया लुक शेयर किया, जिसे देखकर उनके फैंस चौंक गए। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की है।

इस फोटो में रणदीप आधे गंजे नजर आ रहे हैं। उनके सिर के दोनों तरफ बाल हैं, लेकिन बीच का हिस्सा पूरी तरह से खाली है। उनके इस बदले हुए लुक पर फैंस तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं और काफी हैरान भी हैं।

फोटो देख फैंस हैरान

रणदीप की फोटो देख फैंस हैरान हो रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट के कमेंट में लिखा, “भाई ये क्या रूप बना लिया आपने।” दूसरे यूजर ने लिखा, “क्या हाल बना लिया बाबा उसके जाने के बाद।” तीसरे ने लिखा, “कोई नई फिल्म आने वाली है क्या?”

बता दें पोस्ट शेयर कर अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, ‘इस मंगलवार के लिए कौन-सी चाय? सिर्फ कॉफी ही नहीं है, जो बन रही है!’ सूत्रों के मुताबिक, यह नया लुक हाल ही में एक नए प्रोजेक्ट के ट्रायल से है, जिसकी शूटिंग रणदीप जल्द ही शुरू करने वाले हैं।

हॉलीवुड फिल्म अभिनेता की एंट्री

वर्कफ्रंट की बात करें तो रणदीप हुड्डा हाल ही में सनी देओल की एक्शन से भरपूर फिल्म 'जाट' में नजर आए, जिसमें उन्होंने विलेन का दमदार किरदार निभाया। इस फिल्म का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। फिल्म में सैयामी खेर, रेजिना कैसांद्रा, जगपति बाबू, राम्या कृष्णन, विनीत कुमार सिंह, प्रशांत बजाज, जरीना वहाब, पी. रविशंकर और बबलू पृथ्वीराज जैसे कई बड़े कलाकार शामिल थे।

अब रणदीप जल्द ही हॉलीवुड फिल्म 'मैचबॉक्स' में नजर आएंगे, जिसे सैम हार्ग्रेव डायरेक्ट कर रहे हैं। इस फिल्म में रणदीप के साथ जॉन सीना, जेसिका बील, सैम रिचर्डसन, आर्टुरो कास्त्रो, टेयोना पैरिस, दानई गुरिरा और कोरी स्टोल जैसे इंटरनेशनल सितारे भी नजर आएंगे। 'मैचबॉक्स' साल 2026 में रिलीज होगी।

इसके अलावा हिंदी सिनेमा की बात करें तो उनके पास युद्ध ड्रामा "ऑपरेशन खुकरी" है। इसे एक रियल वॉर ड्रामा पर आधारित बताया जा रहा है। फिल्म 2000 में पश्चिमी अफ्रीका के एक देश में हुए वास्तविक सैन्य अभियान पर आधारित है, जहां भारतीय सेना के 233 जवानों को विद्रोही बलों ने बंधक बना लिया था। यह मिशन भारतीय सेना द्वारा अब तक किए गए सबसे खतरनाक और साहसिक अभियानों में से एक माना जाता है। फिल्म में रणदीप हुड्डा मेजर जनरल राज पाल पुनिया की भूमिका निभाएंगे, जो उस वक्त 14वीं मैकेनाइज्ड इन्फैंट्री के कंपनी कमांडर थे और इस मिशन की अगुवाई कर रहे थे।

Also Read
View All

अगली खबर