7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनकट सीन्स के साथ दोबारा रिलीज होगी ‘शोले’, मेकर्स ने जोड़े कई Deleted सीन्स, फिल्म का बदलेगा Climax

Sholay Uncut Scenes: ‘शोले’ के नए वर्जन में दिखाया जाएगा फिल्म का असली क्लाइमैक्स। ठाकुर की इंसाफ की कहानी पूरी होगी या कुछ और?

3 min read
Google source verification

मुंबई

image

Saurabh Mall

Jun 23, 2025

Sholay World Premiere

‘शोले’ फिल्म के पुराने पोस्टर

Sholay World Premiere: भारतीय सिनेमा की सबसे आइकोनिक फिल्मों में से एक ‘शोले’ अब नए अंदाज में दोबारा दर्शकों के सामने आने वाली है। इस बार फिल्म को अनकट वर्जन में रिलीज किया जा रहा है, जिसमें वो सीन शामिल किए गए हैं जो पहले थिएटर वर्जन से हटा दिए गए थे।

कब और कहां होगी रिलीज?

बॉलीवुड की मशहूर फिल्म ‘शोले’ अब अपनी 50वीं सालगिरह पर एक खास अंदाज में दर्शकों के सामने लौट रही है। 27 जून को इटली में होने वाले 'इल सिनेमा रिट्रोवाटो फेस्टिवल' में वर्ल्ड प्रीमियर होगा।

डिलीटेड सीन पहली बार होंगे शामिल

मेकर्स ने ‘शोले’ के अनदेखे और डिलीट किए गए सीन वापस जोड़ दिए हैं, जिनमें सबसे बड़ा बदलाव फिल्म का क्लाइमैक्स है।

सिप्पी फिल्म्स के निर्माता शहजाद सिप्पी ने कहा, “हमें शोले के असली अंत और हटाए गए कुछ खास सीन ढूंढने में तीन साल लग गए। अब ये सीन पहली बार दुनिया के सामने आने वाले हैं, और वो भी एक शानदार प्रीमियर में।”

उन्होंने आगे कहा, “इस फिल्म को दोबारा जिंदा करना हमारे लिए प्यार और समर्पण का काम रहा है। यह मेरे दादा जी.पी. सिप्पी की सोच और विरासत को सम्मान देने का एक तरीका है।”

'बिग बी' - धर्मेंद्र ने क्या कहा?

अमिताभ बच्चन ने कहा, “जिंदगी में कुछ चीजें ऐसी होती हैं जो हमेशा याद रहती हैं, ‘शोले’ भी उन्हीं में से एक है। फिल्म की शूटिंग मेरे लिए एक यादगार अनुभव थी। उस समय हमें नहीं पता था कि ये फिल्म भारतीय सिनेमा में एक मील का पत्थर बन जाएगी। जब फिल्म रिलीज़ हुई थी, तो पहले इसे फ्लॉप कहा गया, लेकिन बाद में इसने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई की। इस बदलाव ने हम सभी को बहुत भावुक कर दिया।”

धर्मेंद्र ने फिल्म को लेकर कहा, “‘शोले’ तो मेरे लिए दुनिया का आठवां अजूबा है। मुझे खुशी है कि इसे दोबारा लोगों के सामने लाया जा रहा है। मुझे पूरा भरोसा है कि जैसे इसे 50 साल पहले लोगों ने पसंद किया था, अब भी उतना ही पसंद किया जाएगा। सलीम-जावेद के शानदार डायलॉग और रमेश सिप्पी की शानदार डायरेक्शन कौन भूल सकता है?”

धर्मेंद्र ने मजेदार खुलासा भी किया उन्होंने कहा, “बहुत कम लोगों को पता है कि मुझे पहले गब्बर और ठाकुर का रोल ऑफर हुआ था, लेकिन मैंने वीरू का रोल इसलिए चुना क्योंकि वो मेरे जैसा था। शूटिंग के दौरान मुझे बहुत मजा आया।”

उन्होंने यह भी कहा कि उनके फेवरेट सीन टंकी वाला सीन, मंदिर वाला सीन और जय की मौत वाला सीन हैं। जय की मौत वाला सीन आज भी मेरे दिल-दिमाग में बसा हुआ है, वो सबसे इमोशनल पल था।”

‘शोले’ फिल्म की कहानी

‘शोले’ में दिखाई गई दो दोस्तों की जबरदस्त जोड़ी सलीम-जावेद द्वारा लिखी गई है। यह पूर्व पुलिस अधिकारी ठाकुर बलदेव सिंह की कहानी है, जो रामगढ़ गांव में आतंक मचाने वाले कुख्यात डाकू गब्बर सिंह को पकड़ने के लिए दो छोटे-मोटे बदमाशों वीरू और जय को काम पर रखता है।

कहानी में एक्शन, थ्रिलर, रिवेंज ड्रामा, कॉमेडी, रोमांस और त्रासदी का मिश्रण है, जिसे आर.डी. बर्मन के संगीत स्कोर द्वारा रेखांकित किया गया है। फिल्म में संजीव कुमार, हेमा मालिनी, जया भादुड़ी और अमजद खान हैं।

बता दें 2002 के ब्रिटिश फिल्म इंस्टीट्यूट पोल में इस फिल्म को अब तक की सबसे बेहतरीन भारतीय फिल्म बताया गया है और 1999 में बीबीसी इंडिया ने इसे "मिलेनियम की फिल्म" का नाम दिया।

यह भी पढ़ें: फिल्म सिटी में आग का तांडव, जलकर राख हुआ अनुपमा शो का सेट, देखें भयावह वीडियो