बॉलीवुड

‘ज्यादा हार्डवर्क कर लिया…,’ तबीयत खराब पर Govinda का बयान आया सामने

Govinda Spotted Outside: अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद अभिनेता गोविंदा ने अपनी फिटनेस को लेकर बयान दिया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

2 min read
Nov 13, 2025
Govinda (सोर्स: X #Govinda)

Govinda Spotted Outside: बॉलीवुड के 'हीरो नंबर 1' गोविंदा को अस्पताल से बीते दिन डिस्चार्ज कर दिया गया। अब वो पहले जैसे बेहतर दिख रहे हैं। उनकी तबीयत में सुधार आया है। एक्टर ने हॉस्पिटल से बाहर निकलते ही, वहां मौजूद मीडिया से बात की। जिसमें वो टी-शर्ट और पैंट के साथ स्टाइलिश चश्मा और ब्लेजर पहने हुए पैप्स के सामने नजर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें

छुप-छुपकर नहीं, अब खुलेआम! विजय देवरकोंडा और रश्मिका की मोहब्बत हुई सरेआम, वीडियो वायरल

बॉडी बनाने पर Govinda का बयान आया सामने

गोविंदा ने अपने बेजोड़ डांस और दमदार एक्टिंग से अपना जलवा कायम रखा है। 61 वर्षीय इस दिग्गज अभिनेता का करियर अब ठंडे बस्ते में है और वे एक्टिंग से काफी दूर हो चुके हैं। बता दें, गोविंदा ने अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद मीडिया से बात की, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

जिसमें वो कहते हुए नजर आ रहे हैं, 'मैं अच्छा हूं और ज्यादा हार्ड वर्क कर लिया था, मैंने बहुत ज्यादा एक्सरसाइज की थी और बहुत थक गया था। योग अच्छा है, लेकिन ज्यादा एक्सरसाइज करना मुश्किल होता है। फिल्मों की वजह से अब मैं अपनी पर्सनैलिटी और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहा हूं। मुझे लगता है कि योगा बेहतर है, एक्सरसाइज के मुताबिक हमें हर चीज जरूरत के अनुसार करनी चाहिए।' इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा, 'डॉक्टरों ने उन्हें दवा दी है, अब फिट हूं।'

डिसऑरिएंटेशन अटैक

दरअसल, गोविंदा के दोस्त और वकील ललित बिंदल ने बड़ा खुलासा किया और बताया, "कल शाम उन्हें डिसऑरिएंटेशन अटैक आया था। बता दें कि इस तरह के अटैक में व्यक्ति कुछ समय के लिए अपनी याददाश्त खो देता है या सही से पहचान नहीं पाता कि वह कहां है और क्या कर रहा है। उसे पता ही नहीं चलता और फिर उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, थोड़ी कमजोरी और बेचैनी भी महसूस हो रही थी जिसके बाद उन्हें हॉस्पिटल पहुचाया गया।"

ये भी पढ़ें

‘अब मैं ठीक हूं…’ Govinda अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, फैंस को दिया अपडेट

Updated on:
13 Nov 2025 02:38 pm
Published on:
13 Nov 2025 11:28 am
Also Read
View All

अगली खबर