बॉलीवुड

बॉलीवुड में इन दो डायरेक्टरों का आज भी नहीं है कोई तोड़, बाप-बेटे का है रिश्ता

बॉलीवुड के दो फेमस निर्देशक जिन्होंने अपने समय में एक से बढ़कर एक फिल्में दी। इसमें खास बात ये है कि निर्देशन कला में बाप एक नंबरी तो बेटा 10 नंबरी निकला, चलिए हम उन दोनों मशहूर डायरेक्टर के बारे में बताते हैं।

2 min read
बॉलीवुड के दो फेमस डायरेक्टर दाएं पक्ष में जीपी सिप्पी और बाएं में रमेश सिप्पी

Bollywood Director: जीपी सिप्पी सिंध कराची से आए थे, पैसे वाले थे। मुंबई में कंस्ट्रक्शन का काम शुरू किया बड़ी बड़ी बिल्डिंग बनाई इसी दौरान इन्होंने एक कंस्ट्रक्शन साइट बेचकर देवानंद निम्मी के साथ 'सजा' बनाई जो थोड़ी सफल रही फिर तो इन्होंने मुड़कर नहीं देखा।

12 ओ क्लॉक, मेरे सनम, ब्रह्मचारी, बंधन, सीता और गीता, शोले, सागर, शान, भ्रष्टाचार, पत्थर के फूल, राजू बन गया जेंटलमैन, आतिश, जमाना दीवाना, हमेशा आदि फिल्में बनाई।

ये भी पढ़ें

बॉलीवुड के गुमनाम कलाकार, ‘शोले’ जैसी फिल्म भी नहीं दिला सकी पहचान… आए और गए

टीवी के लिए बुनियाद सीरियल भी बनाया। क्योंकि ये अमीर घराने से थे तो यही इनके काम में झलकती थी। हमेशा फिल्म के लिए बजट की कोई कमी नहीं रखी। हमेशा बजट इक्कीस ही रखा। इन्हीं का साथ निभाया इनके बेटे रमेश सिप्पी ने जहां पिता का दिल बड़ा था तो बेटे की सोच बड़ी।

बड़ी सोच से मिली बड़ी पहचान

रमेश सिप्पी की ताकत उनकी बड़ी सोच थी। इन्होंने शुरुआत ही शम्मी कपूर, हेमा मालिनी और राजेश खन्ना के साथ फिल्म अंदाज से की। साधारण कहानी को जिस अंदाज में बनाया और शोमैन की तरह प्रस्तुत किया लग गया था। यह कुछ बड़ा करेंगे और किया अगली फिल्म सीता और गीता की स्टारकास्ट और केनवास और जबरदस्त था, फिल्म भी ब्लॉकबस्टर रही।

अब आया अपना सपना पूरा करने का समय तो इन्होंने 'शोले' शुरू की जिसने इतिहास रच दिया। 'शोले' में बाप ने पैसे की कोई कमी नहीं छोड़ी तो बेटे ने क्रिएटिविटी में। सलीम जावेद, आर डी बर्मन से कैमरामेन सभी को खुली छूट दी। उस समय की सबसे बड़ी स्टारकास्ट चुनी। परिणाम आप देख सकते हैं।

इसके बाद की सभी फिल्में सफल तो रही मगर हर फिल्म शोले नहीं होती। इन्होंने बजट ज्यादा रखा, वरना शान, शक्ति, सागर, भ्रष्टाचार, पत्थर के फूल और राजू बन गया जेंटलमैन तक लोगों ने खूब देखी। बजट के कारण ये साधारण सफल ही कहला सकीं।

टीवी इंडस्ट्री में भी बनाया नाम

शोले की तरह जब इन्होंने टीवी की तरफ रुख किया तो मेघा सीरियल बुनियाद बनाया। जिस तरह भारतीय सिनेमा
की शोले सबसे सफल फिल्म है, उसी तरह बुनियाद सबसे सफल पारिवारिक सीरियल (रामायण और महाभारत के बाद, वे धार्मिक सीरियल थे।) हैं।

इस फिल्म में रमेश ही नहीं बाकि परिवार भी शामिल हैं, उनका नाम लेना जरूरी है शाशा सिप्पी, शहजाद सिप्पी और शान उत्तम सिंह ने भी रमेश सिप्पी का भरपूर सहयोग किया। दोनों बाप बेटों की उच्ची सोच ही 'शोले' को जन्म दे पायी। रिलीज के लिए तैयार होने के बाद सेंसर के कारण फिल्म का एंड बदलना पड़ा, मगर इनके कोई सिकन नहीं आई। रिलीज के बाद जब नकारात्मक प्रतिक्रिया आई फिर से एंड बदलने को तैयार हो गए। इतना बड़ा रिस्क उठाया की आज 'शोले' ना केवल सबसे सफल फिल्म है, बल्कि सबसे ज्यादा रिपीट वैल्यू वाली फिल्म है। सिप्पी परिवार का ये योगदान फिल्म इतिहास में ही नहीं भारत के इतिहास में दर्ज हो गया। बाप-बेटे की जोड़ी को हमेशा याद रखा जाएगा।
लेखक- इंजी. रवीन्द्र जोधावत

ये भी पढ़ें

Sholay: 50 साल बाद भी इस फिल्म के गानों का नहीं है कोई तोड़, सभी एक से बढ़कर एक

Published on:
09 Aug 2025 04:09 pm
Also Read
View All

अगली खबर